बिहार की चुनावी जंग का काउंटडाउन आरंभ हो चुका है. चुनाव तीन चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को, जबकि दूसरे चरण का 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. मतगणना 10 नवंबर को होगी. बिहार विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या 243 है. इस चुनाव में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू-भाजपा की राज्य सरकार के भविष्य का फैसला होना है. साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल में रहते उनके बेटे तेजस्वी यादव की नेतृत्व क्षमता की भी परीक्षा होगी. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव वैश्विक महामारी कोरोना के साये में हो रहे है. इसके मद्देनज़र चुनाव आयोग ने आवश्यक गाइडलाइन्स भी जारी कर दी हैं.