भारत में सबसे तेजी से फ़ैल रहा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटों में आए 74 हजार नए केस
भारत में सबसे तेजी से फ़ैल रहा कोरोना संक्रमण, बीते 24 घंटों में आए 74 हजार नए केस
Share:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी का संक्रमण अब भी दुनिया में सबसे तेजी से भारत में ही फैल रहा है. हालांकि राहत की बात ये है कि नए संक्रमण से अधिक ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ रहा है. देश में बीते 24 घंटों में 74,442 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. जबकि 76,737 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो गए. हालांकि 903 मरीजों की मौत भी हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की तादाद 66 लाख 23 हजार पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 2 हजार 685 लोगों की जान हो चुकी है. सक्रीय मामलों की संख्या घटकर 9 लाख 34 हजार हो गई और कुल 55 लाख 86 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रीय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब छह गुना अधिक है.

ICMR के अनुसार, 4 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 99 लाख नमूने टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख नमूनों की जांच कल की गई. पॉजिटिविटी रेट लगभग सात फीसदी है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट आ रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.55 फीसद हो गई है. इसके अलावा सक्रीय मामले जिनका इलाज चल रहा है, उनकी दर भी घटकर 14 फीसद हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी स्वस्थ होने की दर 84 फीसद पर है.

मिथुना को एक भारतीय व्हिस्की ब्रांड के रूप में अगले साल किया जाएगा सम्मानित

आरामदायक कपड़ो और फुटवियर की बढ़ी मांग

दिल्ली-NCR में सस्ती हुई CNG और घरेलु गैस, जानिए क्या है कीमत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -