इमरान खान ने ट्रंप से फोन पर लंबी बातचीत की, कश्मीर और अफगानिस्तान मुद्दे बने चर्चा का विषय
इमरान खान ने ट्रंप से फोन पर लंबी बातचीत की, कश्मीर और अफगानिस्तान मुद्दे बने चर्चा का विषय
Share:

पूरी दुनिया में कश्मीर मुद्दे पर मुंह की खा चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अभी भी इस मुद्दे को उठाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. फोन पर हुई इस बातचीत के दौरान इमरान खान ने ट्रंप से कश्मीर मुद्दे पर भी बातचीत की. इसके साथ ही इमरान ने अफगान शांति प्रक्रिया पर भी ट्रंप से चर्चा की. इमरान के कार्यालय की ओर से इस बात की जानकारी प्राप्त हुई है.

प्रदूषण को लेकर संसद में जावड़ेकर ने दिया शानदार बयान, विपक्ष नहीं दे पाए जवाब

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान ने राष्ट्रपति ट्रम्प को कश्मीर के हालात को लेकर बताया. पाकिस्तान, कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से ही वहां के हालात को लेकर रोना रो रहा है, जबकि कश्मीर में हालात अब काफी सामान्य हैं. कश्मीर के हालात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को बताया है कि कश्मीर में किस तरह अब स्थिति सामान्य है और देश-दुनिया में सिर्फ कश्मीर को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है.

रॉयल एनफील्ड अपनी ये बाइक्स बंद करने पर कर रही है विचार, जाने क्या है वजह

अगर आपको नही पता तो बता दे कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश की है लेकिन दुनिया के ज्यादातर देशों ने और खुद भारत ने कहा है कि कश्मीर एक आंतरिक मामला है.पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रम्प की निरंतरता और मध्यस्थता की पेशकश की सराहना करते हुए प्रधान मंत्री इमरान खान ने जोर देकर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपने प्रयासों को जारी रखना चाहिए. बता दें, डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए बार-बार मध्यस्थता की पेशकश की है. 

पाकिस्तान ने दो भारतीय गिरफ्तार, विदेश मंत्रालय ने कहा- बिना नुकसान पहुंचाए वापस भेजे पाक

महाराष्ट्र में सरकार बनाना लगभग तय, आज हो सकता है एलान

उद्धव ठाकरे के साथ थाने पहुंचा वोटर, कहा- शिवसेना ने मतदाताओं के साथ किया धोखा....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -