बिहार चुनाव: BJP प्रवक्‍ता जफर इस्‍लाम का दावा, 'NDA आसानी से बनाएगी सरकार'
बिहार चुनाव: BJP प्रवक्‍ता जफर इस्‍लाम का दावा, 'NDA आसानी से बनाएगी सरकार'
Share:

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्‍कर देखने के लिए मिल रही है। इस समय दोनों एक दूजे से आगे निकलते नजर आ रहे हैं। आंकड़ा कहीं भी थमता नहीं दिख रहा है। अब तक जो भी रुझान सामने आए हैं, उसमें तेजस्‍वी यादव की अगुवाई वाला महागठबंधन कभी आगे हो रहा है तो कभी पीछे। वहीं एनडीए के बारे में बात करें तो वह पहले पीछे था लेकिन इस समय आगे निकलते नजर आ रहा है। अब इन्ही आंकड़ों को देखकर बीजेपी सांसद और पार्टी प्रवक्‍ता जफर इस्‍लाम ने कहा, ' ये शुरुआती रुझान है और लड़ाई बराबरी की है। अंत में NDA आसानी से सरकार बनाएगी।'

हाल ही में उन्होंने कहा कि, 'महागठबंधन के सीएम पद के प्रत्‍याशी तेजस्वी यादव की रैलियों में भीड़ मजबूरी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश जी की अगुवाई में हमने एकजुटता के साथ लड़ा है। अंदर आपस में कोई लड़ाई नहीं है। एक अन्‍य सवाल पर उन्‍होंने कहा कि चिराग पासवान कोई फ़ैक्टर नहीं हैं। बीजेपी की चाहे कितनी भी सीटें क्यों न हों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। दो बजे तक स्थिति साफ़ होगी और हमें किसी को तोड़ने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी।'

आप सभी को हम यह भी बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरण में मतदान हुए थे। इसके लिए पहले चरण का मतदान 28 अक्‍टूबर को हुआ था। उसके बाद दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को किया गया था। वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को किया गया था। आपको बता दें कि पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग हुई थी। अब आज सभी के नतीजे आने वाले हैं।

मतगणना से पहले बिहार में खुनी खेल, भाजपा नेत्री के पति की गोली मारकर हत्या

यूपी उपचुनाव नतीजों के शोर से दूर यहाँ है सीएम योगी, कर रहे है ये काम

बिहार चुनाव: जेडीयू प्रवक्ता बोले- 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बन रहे हैं'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -