बिहार चुनाव: जेडीयू प्रवक्ता बोले- 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बन रहे हैं'
बिहार चुनाव: जेडीयू प्रवक्ता बोले- 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बन रहे हैं'
Share:

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। आज यह तय हो जाएगा कि बिहार का CM कौन बनने वाला है। वैसे इस बीच राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। हाल ही में जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने रुझानों पर कहा कि, 'एनडीए का नंबर अभी और बढ़ सकता है और हम 150 सीटें तक जीत सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बन रहे हैं और यह पत्थर की लकीर है। हमने भ्रष्टाचार मुक्त और साफ सरकार देने का वादे किया है और जनता को हम पर भरोसा है।'

वहीं उनके पहले आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने रुझानों को देखकर कहा था कि, 'अभी मुकाबला एकतरफा नहीं हुआ है और महागठबंधन फिर बढ़त बनाएगा। हम अब भी रेस में हैं और हमें अपनी जीत का पूरा विश्वास है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और हम अब भी इस बयान पर कायम हैं। बता दें कि रुझानों में अब एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है और महागठबंधन 100 के हेर-फेर में है।'

वहीं उनके अलावा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने रुझानों को देखकर कहा था कि, '15 साल के बाद सत्ता विरोधी लहर तो रहती है फिर भी ऐसे नतीजे होना बड़ी बात है। एग्जिट पोल बड़ा अंतर दिखा रहे थे लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, एक-दो घंटे में स्थिति और साफ हो जाएगी। जैसे लोगों को ब्रिटिश राज याद रहा था, वैसे ही जंगलराज भी याद रहा है और ऐसा रुझानों से लगता है।' वैसे अब आज शाम तक पता चल ही जाएगा कि आखिर कौन होगा बिहार का CM।।।?

मध्यप्रदेश में जमकर फूटेंगे पटाखे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा एलान

बिहार चुनाव: जश्न नहीं मना रही BJP, साल 2015 का लग रहा डर

उत्तराखंड पर मंडराया बड़ा खतरा, बड़े भूकंप की है संभावना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -