
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा 13 अप्रैल 2021 को है और इसी दिन से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि । इस बार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं। इन्हे बहुत ही अधिक शुभ माना जाता है। कहा जाता है इन शुभ योग में पूजा-अर्चना करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस बार माँ घोड़े पर सवार होकर आएंगी। एक साल में चार नवरात्रि आती हैं, इनमे चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि माघ और आषाढ़ शामिल होती हैं। इस साल चैत्र नवरात्रि का समापन 22 अप्रैल को होगा और उस दिन राम नवमी भी मनाई जाएगी।