'मैं भाजपा में ही रहूँगा..', कहने के दो दिन बाद योगी कैबिनेट के एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा
'मैं भाजपा में ही रहूँगा..', कहने के दो दिन बाद योगी कैबिनेट के एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा
Share:

लखनऊ: सीएम योगी के मंत्रिमंडल के एक और मंत्री धर्म सिंह सैनी ने गुरुवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। 48 घंटे के अंदर सरकार से अलग होने वाले वह तीसरे मंत्री हैं। धर्म सिंह से पहले श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और वन मंत्री दारा सिंह चौहान भी इस्तीफा दे चुके हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद धर्म सिंह सैनी ने मीडिया में अपनी इस्तीफे को लेकर आई खबरों का खंडन किया था।

स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान ने इस्तीफे में जिन बातों का उल्लेख किया है, धर्म सिंह ने भी वही बातें हूबहू दोहराई हैं। योगी सरकार में आयुष खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग में राज्य मंत्री रहे सैनी ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि, ''मैंने पूरे मनोयोग से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया। मगर जिन अपेक्षाओं के साथ दलितों, पिछड़ों, किसानों, शिक्षित, बेरोजगारों, छोटे एवं मध्य श्रेणी के व्यापारियों ने मिलकर भाजपा को प्रचंड बहुमत से सत्ता में लाने का काम किया, उनकी और उनके प्रतिनिधियों के प्रति निरंतर हो रहे उपेक्षामत्मक रवैये की वजह से उत्तर प्रदेश के कैबिनेट से इस्तीफा देता हूं।'

बता दें कि धर्म सिंह सैनी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद मीडिया में आ रही खबरों को ख़ारिज करते हुए कहा था कि वह भाजपा छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा था, 'मौर्या जी मेरे बड़े भाई हैं और रहेंगे। मगर उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है, इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है। ना मेरी उनसे कोई बात हुई है। मुझे न्यूज़ चैनलों से जानकारी मिली है कि उन्होंने संभवत: मेरा भी नाम इस्तीफा देने वालों और समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने वालों में दिया है। उन्होंने यह गलत किया है। उन्होंने मेरी जनकारी के बिना मेरा नाम दिया है। मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा।'

यूपी चुनाव में पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा, टिकट बंटवारे पर बैठक में हुए शामिल

यूपी चुनाव: क्या अयोध्या में 'मोदी की काशी' जैसा करिश्मा कर पाएंगे योगी आदित्यनाथ ?

फर्म में निवेशकों को गुमराह करने के आरोप में इस कंपनी के संस्थापक को 26 सितंबर को होगी जेल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -