बेंगलुरु हवाई अड्डे पर खंभे में जा घुसी यात्रियों को ले जा रही शटल बस, हादसे में 10 लोग जख्मी
बेंगलुरु हवाई अड्डे पर खंभे में जा घुसी यात्रियों को ले जा रही शटल बस, हादसे में 10 लोग जख्मी
Share:

बैंगलोर: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहाँ बेंगलुरु हवाई अड्डे पर हुए एक हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं। दरअसल, यात्रियों को लेकर जा रही एक शटल बस खंभे में जा घुसी , जिससे बस में सवार 10 यात्री जख्मी हो गए। जिसके बाद घायलों को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 5 लोगों को छुट्टी दे दी गई। फ़िलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।  

रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज यानी रविवार सुबह सवा पांच बजे 17 लोग शटल बस में सवार होकर टर्मिनल एक से टर्मिनल दो की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बस टर्मिनल दो के पास स्थित एक खंभे से टकरा गई। इससे बस में सवार 10 लोगों को चोट लगी, जिन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया। 

घायलों में से पांच को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया, वहीं 5 का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बस में सवार 17 यात्रियों में से 15 यात्री और दो क्रू सदस्य थे। बेंगलुरु एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बयान जारी करते हुए कहा कि बस ऑपरेटर के साथ मिलकर घटना की जांच की जा रही है। 

ट्रेन से कटकर तीन मासूमों की मौत, बारात में शामिल होने आए थे गाँव

पंजाब की धरती से AAP पर बरसे अमित शाह, 1984 सिख दंगों का जिक्र कर कांग्रेस पर भी साधा निशाना

झारखंड में अब 21 जून तक बंद रहेंगे स्कूल ! सरकार ने जारी किया नया आदेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -