शिवराज सिंह चौहान का दावा, कहा - प्रत्येक वर्ग तक पहुंचना भाजपा का लक्ष्य
शिवराज सिंह चौहान का दावा, कहा - प्रत्येक वर्ग तक पहुंचना भाजपा का लक्ष्य
Share:

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समाज के प्रत्येक वर्ग को अपने से जोड़ने की कवायद में जुट गई है. भाजपा का उन वर्गो पर विशेष जोर है, जो अब तक पार्टी का वोट बैंक नहीं बन पाए हैं. पार्टी उन वर्गो तक पकड़ बनाना चाह रही है, जहां अभी उसका जनाधार कमजोर है. पूर्व सीएम और सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने हर वर्ग तक पकड़ बनाने की बात कही है.  

शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को महिला मोर्चा की बैठक में कहा कि, 'लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विजय विपक्षी दल पचा नही पा रहे हैं. यह विजय अभूतपूर्व है, किन्तु भाजपा के लिए सर्वोत्तम आना अभी शेष है. हमारा सर्वोत्तम तब होगा जब हम केरल, आंध्र, तेलंगाना, ओडिशा और बंगाल जैसे प्रदेशों में अपनी सरकारें बनाएंगे. जब कश्मीर से कन्या कुमारी तक भाजपा का ध्वज लहराएगा.'

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि, 'सदस्यता अभियान को संगठन पर्व के रूप में मनाकर पार्टी का विस्तार करना है. अपने पराक्रम और परिश्रम से समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचकर नए सदस्यों से जोड़ने हैं.' उन्होंने कहा है कि, 'सर्वव्यापी भाजपा, सर्वस्पर्शी भाजपा बनाने के लिए कलाकार, खिलाड़ी, साहित्यकार, समाजसेवी, अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले कारोबारी एवं सरकार की योजनाओं से लाभार्थियों को पार्टी में जोड़कर संगठन को विस्तार देना है.' 

प्रियंका को राहुल गाँधी के फैसले में दिखा 'साहस', इस्तीफे को लेकर कही ये बात

हाफिज सईद पर भारत ने की कार्यवाही, भारत बोला- पहले भी देख चुके हैं ऐसा

RSS मानहानि मामला: राहुल गाँधी की अदालत में पेशी आज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -