राम मंदिर मामला : शिवसेना बोली- किसी काम की नहीं है यह 'हिंदुत्ववादी सरकार'
राम मंदिर मामला : शिवसेना बोली- किसी काम की नहीं है यह 'हिंदुत्ववादी सरकार'
Share:

नई दिल्ली. देश में पिछले कई सालों से अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के मामले को लेकर बहुत बहसबाजी और हंगामा होता आ रहा है. हर बार की तरह इस बार भी चुनावों से पहले इस मुद्दे ने एक बार फिर से तूल पकड़ना शुरू कर दिया है और इसके साथ ही देश की विभिन्न राजनैतिक पार्टियों ने भी इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जड़ने शुरू कर दिए हैं. इस कड़ी में आज शिवसेना में भी भारतीय जनता पार्टी पर इस मुद्दे को लेकर निशाना साधा है. 

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू ने कहा, अयोध्या में बनना चाहिए राम मंदिर

दरअसल शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में राम मंदिर के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा है कि यह 'हिंदुत्ववादी' सरकार किसी काम की नहीं है. शिवसेना की ओर से उसके मुखपत्र सामना के सम्पादकीय में यह भी लिखा गया है कि अगर इस हिंदुत्ववादी सरकार के देश की सत्ता में आने के बाद भी राम मंदिर के निर्माण के लिए जनता को इतना संघर्ष करना पड़ रहा है तो फिर यह सरकार किस काम की है? 

भारतीय रेलवे को रामायण एक्सप्रेस में मिली सफलता, अन्य शहरों से भी चलाने का बना मन

उल्लेखनीय है कि हाल ही में शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी अपने एक बयान में कहा था कि वे 25 नवंबर को अयोध्या जायेंगे. और अब उनका कहना है कि उनेक इस बयान के बाद से सभी नेताओं के बीच अयोध्या जाने के लिए भाग-दौड़ शुरू हो गई है. इस दौरान शिवसेना प्रमुख ने यह भी कहा है कि जिस संघ के परिश्रम की वजह से केंद्र सरकार सत्ता में आई है आज उसी संघ को राम मंदिर के निर्माण के लिए आंदोलन करने की जरुरत पड़ रही है. 

ख़बरें और भी 

दिसंबर से शुरू होगा राम मंदिर निर्माण: वेदांती

पीएम मोदी के बाद अब सीएम योगी का मूर्ति प्रेम, बनाएंगे भगवान राम की सबसे ऊंची मूर्ति

वह फैसला जिसने मुलायम सिंह को बना दिया था मुल्ला मुलायम...

राम मंदिर को लेकर आरएसएस ने बढ़ाया बीजेपी पर दवाब

राम मंदिर पर संसद में बिल ला सकती है बीजेपी!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -