हिंसा के चलते मणिपुर में रोका गया राहुल गांधी का काफिला, सिविल सोसाइटी के मेंबर्स से करेंगे मुलाकात
हिंसा के चलते मणिपुर में रोका गया राहुल गांधी का काफिला, सिविल सोसाइटी के मेंबर्स से करेंगे मुलाकात
Share:

इम्फाल: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी गुरुवार (29 जून) की दोपहर को दो दिन के मणिपुर दौरे पर इंफाल पहुंच गए हैं। हालाँकि, यहाँ पुलिस ने हिंसा का हवाला देते हुए विष्णुपुर के नजदीक राहुल के काफिले को  रोक दिया है। वहीं, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि उन्हें काफिले को रोकने का कारण समझ नहीं आ रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, राहुल का मणिपुर के राहत शिविरों का दौरा करने का कार्यक्रम है और साथ ही वे सिविल सोसाइटी के नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। राहुल कल यानी 30 जून तक मणिपुर में रहेंगे। मणिपुर कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष ओकराम इबोबी सिंह ने जानकारी दी है कि राहुल का सीनियर सिटीजन और कई नेताओं से भी मिलने का भी कार्यक्रम है। बता दें कि, मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा भड़की हुई है। इस हिंसा में अब तक 131 लोगों की जान जा चुकी है।

हिंसा के मद्देनज़र सूबे में 30 जून तक इंटरनेट पर बैन बढ़ा दिया गया है। सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्रालय ने हिंसा में अब तक 131 लोगों की मौत की सूचना दी थी। वहीं 419 लोग जख्मी हुए हैं। 65,000 से अधिक लोग अपना घर छोड़ चुके हैं। आगजनी की 5 हजार से अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं। 6 हजार केस दर्ज किए गए हैं और 144 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। प्रदेश में कुल 36 हजार सुरक्षाकर्मी और 40 IPS तैनात किए गए हैं।

'तुम्हे बंगाल छोड़ना होगा, 11 जुलाई की टिकट करा लो..', बंगाल के गवर्नर को ममता के विधायक मदन मित्रा की धमकी

'वोट बैंक की पॉलिटिक्स कर रहा कनाडा, लेकिन हम एक्शन लेंगे..', खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर भड़के जयशंकर

आज हिंसाग्रस्त मणिपुर में होंगे राहुल गांधी, राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों से मिलेंगे

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -