कोरोना से पंजाब में मौत का बढ़ा आंकड़ा, 11 नए मामलों की हुई पुष्टि
कोरोना से पंजाब में मौत का बढ़ा आंकड़ा, 11 नए मामलों की हुई पुष्टि
Share:

चंडीगढ़: देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा कोरोना का संक्रमण आज लोगों की जान का दुश्मन बन चुका है. वहीं हर दिन इस वायरस के कारण कोई न कोई अपनी जिंदगी की जंग हार रहा है. हर दिन इस वायरस की चपेट में आने से कई लोग संक्रमित होते जा रहे है. तो दूसरी और लोगों में इस वायरस को लेकर खौफ दुगना हो चुका है. वहीं पंजाब में सोमवार को कोरोना से सक्रंमित एक मरीज ने दम तोड़ दिया. सूबे में कोरोना से यह आठवीं मौत है. वहीं 11 नए केस आने के साथ ही राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को एसएएस नगर मोहाली में चार, फतेहगढ़ साहिब में 2, रोपड़ में 2 और अमृतसर, कपूरथला व लुधियाना में 1-1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 

सूत्रों से पता चला है कि अमृतसर में 65 वर्षीय मरीज की मौत हो गई. वहीं मोहाली में जिन चार लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, उनमें से एक व्यक्ति दिल्ली में तब्लीगी जमात में हिस्सा लेकर लौटा है जबकि बाकी तीनों इसी जमाती के संपर्क में थे. इनके अलावा सोमवार को लुधियाना, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब में भी जो चार व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, वह भी तब्लीगी जमात में हिस्सा लेकर लौटे हैं. रोपड़ और अमृतसर में जो तीन नए केस सामने आए हैं, वे संक्रमितों के संपर्क में थे.

 2384 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे: जंहा इस बात की जानकारी मिली है कि राज्य में सोमवार तक 2384 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. इनमें से 1994 लोगों के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं. राज्य में कोरोना का शिकार हुए 79 लोगों में से अब तक आठ की मौत हो चुकी हैं. राज्य में अब तक केवल चार मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं.  पंजाब में अब तक यह स्थिति: अब तक नवांशहर और मोहाली में 19-19 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, अमृतसर में 9, होशियारपुर में 7, जालंधर और लुधियाना में 6-6 कोरोना से पीड़ित मिले हैं. मानसा, रूपनगर में 3-3, फतेहगढ़ साहिब में 2 और पटियाला, फरीदकोट, पठानकोट, बरनाला और कपूरथला में 1-1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. 

यूपी में तब्लीग़ी जमात के 8 सदस्य निकले कोरोना पॉजिटिव, खैराबाद का पूरा इलाका सील

अवैध खनन रोकने गए सरकारी अमले पर रेत माफिया ने किया हमला, तहसीलदार घायल

कोरोना से लड़ने के लिए रेलवे ने तैयार किया चलता-फिरता अस्पताल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -