इंदौर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को इंदौर के दशहरा मैदान आएंगे। यहां वो एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वो पिछले महीने धार की चुनावी सभा में शामिल हुए थे। 12 मई को दोपहर तीन बजे वो दिल्ली से आकर पहले खंडवा जाएंगे और वहां सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे इंदौर की सभा में शामिल होंगे।
दिल्ली में मेगा रैली कर जनता से वोट मांगेंगे पीएम मोदी
रोड-शो की मांगी अनुमति
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा ने इंदौर में सभा के अलावा उनके रोड शो की तैयारी भी की है। भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया कि सभा के अलावा हमने बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक रोड शो की अनुमति भी प्रशासन से मांगी है। सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। देपालपुर, राऊ और सांवेर से भी कार्यकर्ता शामिल होंगे। उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी आज इंदौर आकर खाचरौद के लिए रवाना होंगे।
आज दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरेगी प्रियंका गांधी, रोड-शो कर मांगेगी वोट
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के रोड शो के लिए प्रयास जारी है, यहां सभा स्थल पर वह बाय रोड आएंगे या हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे अभी यह नहीं हुआ है। सुरक्षा को देखते हुए पार्टी ने रोड शो की अनुमति के लिए पत्र भी लिखा है। रोड शो को लेकर एक दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी। फिलहाल सभा को लेकर तैयारियां चल रही है।
अमेरिका के स्कूल में घुसकर हमलावरों ने चलाईं अंधाधुंध गोलियां, कई छात्र घायल
यहां मात्र 77 रुपए में बिक रहे हैं घर, बस मानना होगी ये शर्त
पीएम मोदी ने लंदन में आंबेडकर का मकान खरीदकर स्मारक बनवाया, मायावती ने क्यों नहीं - सीएम योगी