नियंत्रित हुआ कोरोना! इन प्रदेशों में 24 घंटों में 1 भी संक्रमित मामला नहीं आया सामने
नियंत्रित हुआ कोरोना! इन प्रदेशों में 24 घंटों में 1 भी संक्रमित मामला नहीं आया सामने
Share:

केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया। स्वास्थ्य अफसर ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में अब तक कुल 7,548 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। सक्रीय मरीजों की संख्या छह है, सभी छह मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं। अन्य दो जिलों उत्तर एवं मध्य अंडमान-निकोबार में कोरोना का कोई केस नहीं है।

अफसर ने कहा कि अब तक कुल 7,413 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत का कोई केस सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की कुल संख्या 129 है। अब तक 4,56,247 नमूनों की कोरोना टेस्ट किए जा कझुके है। संक्रमण की दर 1.65 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अंडमान-निकोबार में अब तक कुल 3,13,490 लाभार्थियों की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 2,16,719 व्यक्तियों को कोरोना टीके की पहली, जबकि 96,771 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई है।

वही भारत में एक दिन में कोरोना के 40,120 नए केस आने से कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,21,17,826 हो गई, वहीं संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 97.46 फीसदी हो गई जो अब तक की सर्वाधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से 585 और व्यक्तियों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,30,254 हो गयी। सक्रीय मरीजों की संख्या गिरकर 3,85,227 रह गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.20 फीसदी है। यह बीते वर्ष मार्च के पश्चात् से सबसे कम है। मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.46 प्रतिशत है।

बढ़ी राज कुंद्रा की मुश्किलें, सामने आई सहयोगी अरविंद श्रीवास्तव की पहली तस्वीर

कैलाश विजयवर्गीय के चलते महाकाल मंदिर में भस्म आरती के मुख्य पुजारी ने किया हंगामा

दुनिया के सबसे प्रदूषित 50 शहरों की सूची में दूसरे नंबर पर यूपी का ये शहर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -