'कॉमेडी शो करवाना है तो राहुल गांधी को बुलाओ', दिग्विजय पर बरसे नरोत्तम मिश्रा
'कॉमेडी शो करवाना है तो राहुल गांधी को बुलाओ', दिग्विजय पर बरसे नरोत्तम मिश्रा
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर सियासत देखने के लिए मिल रही है। आपको बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर बयानबाजी का सिलसिला अब बढ़ने लगा है। इन सभी के बीच आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। हाल ही में उन्होंने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। जी दरअसल अपने बयान में उन्होंने कहा- 'पंचायत चुनाव में हार के डर से कांग्रेस कंफ्यूज दिखाई दे रही है। एक ओर कमलनाथ जी पंचायत चुनाव को लेकर बैठक कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके ही सांसद सुप्रीमकोर्ट में केस लड़ रहे हैं। चुनाव कोई भी हो कांग्रेस का हारना तय है।'

इसके अलावा उन्होंने बयान देते हुए दिग्विजय सिंह पर भी जमकर निशाना साधा है। आपको पता ही होगा दिग्‍विजय सिंह ने बीते दिनों ही विवादित कामेडियन कुणाल कामरा और मुनव्‍वर फारुखी को भोपाल में आकर शो करने का न्‍योता दिया था। आज इसी मामले में नरोत्तम मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

उन्‍होंने कहा- 'एमपी में अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला शो किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा, दिग्‍विजय सिंह को अगर कॉमेडी शो करवाना ही है तो राहुल गांधी को क्यों नहीं बुला लेते हैं।' इसी के साथ मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'कांग्रेस हमेशा से विभाजनकारी राजनीति कर देश को बांटने की कोशिश करती आई है। हिंदू और हिंदुत्ववादियों को लेकर दिया गया राहुल बयान भी इसी की एक कड़ी है। राहुल आज देश की जनता आपको और आपकी पार्टी को अच्छी तरह समझकर पूरी तरह खारिज कर चुकी है।'

आगे अपने बयान में नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'मध्यप्रदेश में विदेश से फंडिग पाने वाली सभी संस्थाओं को जांच के दायरे में लिया गया है। अगर ऐसी फंडिग प्राप्त कोई संस्था धर्मांतरण के मामले या देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।' इसी के साथ नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि, 'अखिलेश यादव के अंदर औरंगजेब की आत्मा वास कर रही है। इसलिए पहले उन्होंने सत्ता के लालच में अपने पिता व चाचा को राजनीतिक हाशिए पर डाल दिया और अब PM मोदी के काशी दौरे पर बोल रहे हैं। मोदी के भाग्य में गंगाजल व अखिलेश के भाग्य में टोटी का जल है।'

भारत के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं होगा Omicron, एक्सपर्ट्स ने बताए कारण

प्रणब मुखर्जी की जयंती पर CM शिवराज ने किया नमन

CM शिवराज सिहं ने इन अधिकारियों को बनाया कमिश्नर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -