स्टार प्लस का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों चर्चाओं में है। जी दरअसल हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जो आपके होश उड़ा सकता है। जी दरअसल इस प्रोमो में शिवांगी जोशी उर्फ नायरा एकदम अलग अवतार में नजर आ रही हैं। वैसे शिवांगी जोशी का ये नया अवतार देखकर फैंस सांतवे आसमान पर चले गए हैं। सभी के होश उड़ से गए हैं। अब ट्विटर पर तेजी से नायरा को लेकर ट्वीटस हो रहे हैं। इस समय शिवांगी जोशी के फैंस लगातार #NairaIsBack हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब शो देखने में डबल मजा आएगा क्योंकि उनकी पसंदीदा अदाकारा की रीएंट्री हो गई है।
Kartik ko aage badhne se baar baar rok rahi hain Naira ki yaadein. Par kya Naira ki honewaali hai waapsi? Ya phir ye kahaani le rahi hai koi nayaa mod? , Somvaar se Shanivaar, raat 9:30 baje, StarPlus aur Disney+ Hotstar par.
— StarPlus (@StarPlus)
वैसे शिवांगी यानी नायरा की एंट्री से फैंस में ख़ुशी और ट्विटर पर जश्न का माहौल है। एक फैन ने ट्वीट में लिखा है, ‘नायरा का नया लुक कमाल का है। मैं तो अभी से एक्साइटेड हूं। मैं ये रिश्ता देखने के लिए उत्साहित हूं। नायरा बॉक्सर के अवतार में कितनी अलग लग रही है।’ वहीँ एक अन्य फैन ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो कितना शानदार है। शिवांगी जोशी और मोहसिन खान आने वाले दिनों में धमाल मचा देंगे। मैं दोबारा कायरा की केमिस्ट्री देखने के लिए उत्साहित हूं।’
Can't hold my excitement for this NEW BEGINING... ....is looking so damn hawttt and sexxyy in this new promo. ...HEARTTHROB OF MILLIONS..
— Dia..the super cool girl (@Dia_momo26)
Soo shivangi Joshi new journey is going to start cheers to new start
— zarish yousaf (@zarishyousaf2)
इस तरह कई लोगों ने तेजी से ट्वीट्स किये हैं और नायरा के वापस आने की ख़ुशी जताई है। वैसे वाकई में शिवांगी जोशी का लेटेस्ट अवतार देखने लायक है और इसे देखकर यह तो साफ है कि उनके फैंस काफी खुश हैं। शिवांगी की वापसी के साथ टीआरपी लिस्ट में इस शो की वापसी हो चुकी है और यह पांचवे नम्बर पर आ चुका है।