बिजली का करंट लगने से अब तक कइयों की जा चुकी है जान, जानिए कैसे मिलता है मुआवजा?
बिजली का करंट लगने से अब तक कइयों की जा चुकी है जान, जानिए कैसे मिलता है मुआवजा?
Share:

देहरादून: उत्तराखंड में प्रदेश गठन के पश्चात् करंट लगने से अब तक 1659 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, इसी कारण के चलते 442 लोग अपंग भी हो चुके हैं। प्रदेशभर में बिजली के शार्ट सर्किट से 206 अग्निकांड तो करंट लगने से 2292 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। UPCL की लापरवाही की वजह से हर वर्ष औसतन 72 लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। साल 2001 से लेकर 2023 के बीच कोई भी ऐसा वर्ष नहीं गुजरा, जब करंट के कारण कोई हादसे न हुए हों। उत्तराखंड बनने के बाद पहले ही साल यानि वर्ष 2001 में 56 व्यक्तियों की करंट लगने से मौत हुई। वर्ष 2008 में केवल 8 व्यक्तियों की मौत को छोड़ दिया जाए, तो प्रत्येक वर्ष 26 से लेकर 160 लोगों तक की मौत करंट लगने से हुई है।

सबसे ज्यादा 160 लोग वर्ष 2017 में करंट लगने से मारे गए। कहीं खंबे की चपेट में आकर तो कहीं बिजली के तारों के टूट कर गिरने से व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। करंट लगने के अधिकतर मामलों में गंभीर तौर पर चोटिल होने की जगह लोगों की मौत ज्यादा हुई है। 442 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से कई तो आजीवन अपंग हो चुके हैं। शॉर्ट सर्किट से फैले करंट की वजह से राज्य में 206 जगह अग्निकांड भी हो चुके हैं। इसमें करोड़ों की संपत्ति खाक हो चुकी है। 

UPCL द्वारा लाइनों का सही रखरखाव नहीं करने से अकसर तारें टूटकर कभी लोगों को चपेट में ले रही हैं तो कभी किसी वाहन के ऊपर गिरने से हादसे हो रहे हैं। गांव, शहर हर जगह ये हादसे, जान-माल के नुकसान की वजह बन रहे हैं। वही बिजली करंट लगने से होने वाली मौत पर UPCL की तरफ से 4 लाख का मुआवजा दिया जाता है। घटना पर तत्काल 1.20 लाख का भुगतान होता है। शेष 2.80 लाख का भुगतान जांच पूरी होने के बाद होता है। उसके लिए प्रभावित एवं उसके परिवार को भटकते रहना पड़ता है।

प्रमुख हादसे:-
* 2016 में उत्तरकाशी में खेतों में काम करते समय बिजली तार टूटने से 3 की मौत
* 2017 में सल्ट से रामनगर आ रही बस के बिजली के तार गिरा, 3 मरे, 4 गंभीर घायल
* 2018 में खटीमा में खेत में टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से 3 व्यक्तियों की मौत
* 2021 में हल्द्वानी में सड़क पर टूटे बिजली के तार में चपेट में आने से दोपहिया वाहन चालक की मौत
* 2023 में तल्ली चमोली में एसटीपी में करंट लगने से 16 व्यक्तियों की मौत

INDIA की जगह नीतीश के मंत्री ने कर दी NDA की तारीफ, बोले- 'सरकार तो इसी की बनेगी'

स्कूल से घर लौट रहे 2 छात्रों की हुई दर्दनाक मौत, इलाके में पसरा मातम

'यह घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक..', मणिपुरी महिलाओं के वीडियो पर फूटा पीएम मोदी का गुस्सा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -