'2024 में शरद पवार की नेतृत्व में बनेगी सरकार': नवाब मलिक
'2024 में शरद पवार की नेतृत्व में बनेगी सरकार': नवाब मलिक
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने बीते रविवार को एक बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने कहा कि, '2024 में NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बन सकती है।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'अगर शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस जैसी पार्टियां राज्य स्तर पर सरकार बनाने के लिए एक साथ आ सकती हैं तो यह अगले लोकसभा चुनाव में भी किया जा सकता है।'

अब ऐसा कहा जा रहा है कि उनका यह बयान कांग्रेस और TMC दोनों को निश्चित तौर पर अच्छा नहीं लगेगा क्योंकि दोनों की पार्टिंयां 2024 में अपने-अपने चेहरे के नाम पर विपक्ष को एकजुट करने में जुटी हुई है। आप सभी को बता दें कि शरद पवार के 81वें जन्मदिन के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसी कार्यक्रम के दौरान NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा, 'देश में पिछले 7 सालों में ये सवाल उठाए गए है कि क्या पीएम मोदी (PM Modi) का कोई विकल्प है? कौन बनेगा बीजेपी का विकल्प? उन्होंने बताया कि अगर शिवसेना, कांग्रेस और NCP महाराष्ट्र में NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व में सरकार बना सकते हैं। तो आगामी साल 2024 में शरद पवार के नेतृत्व में देश में सरकार बनेगी।'

आप सभी को हम यह भी बता दें कि इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Rout) ने भी शरद पवार की तारीफ की थी। बीते दिनों ही संजय राउत ने BJP के वास्तविक स्वरूप को बहुत पहले समझने के लिए शरद पवार की काफी सराहना की थी। हालाँकि मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि, 'लगभग 25 साल पहले NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि बीजेपी देश में एकता नहीं चाहती है, लेकिन हम (शिवसेना) इसे 2019 में ही समझ पाए और शिवसेना ने इसे महसूस करने के लिए काफी लंबे समय का वक्त लिया।'

संजय राउत पर दिल्ली में FIR, जानिए क्या है मामला?

सीएम शिवराज सिंह ने किया बड़ा एलान, कहा- "शहीद पैरा कमांडो जितेंद्र के बच्चों की पढ़ाई।।।"

इंदौर: कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही पहले कमिश्नर बने हरिनारायणचारी मिश्रा, कही यह बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -