महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, बढ़ा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, बढ़ा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
Share:

महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 11,119 नये रोगियों की पुष्टि हुई, और 422 की मृत्यु दर्ज की गई है. 9,356 रोगियों को उपचार के पश्चात चिकित्सालय से अवकाश दे दी गई. स्‍वास्‍थ्‍य महकमें के अनुसार प्रदेश में कुल संक्रमित रोगियों का आंकड़ा अब बढ़कर 6,15,477 तक पहुंच चुका है. 4,37,870 मरीज स्‍वस्‍थ हो अपने घर जा चुके हैं जबकि 1,56,608 मामले सक्रिय हैं जिनका कोविड चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. प्रदेश में अब तक कुल 20,687 संक्रमितों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है. 

राजस्थान : 8 जिलों में टूट सकता है बारिश का पुराना रिकॉर्ड

बता दे कि मुंबई में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 931 नए केस सामने आये और 49 पॉजीटिव की मौत दर्ज की गई है. बृहन्मुंबई नगरपालिका निगम (BMC) के मुताबिक मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1,30,410 तक पहुंच चुकी है जिसमें से 1,05,193 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं. कोविड चिकित्सालय में उपचार करवा रहे सक्रिय रोगियों की तादाद 17,697 बतायी गयी है जबकि मुंबई में कोरोना रोगियों की मृत्यु का आंकड़ा 7,697 तक पहुंच चुका है.  

राजस्थान : जल्द किसानों को मिलेगा बीमे का क्लेम

मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस के 112 नये पुलिसकर्मी भी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे और दो जवानों की मौत हो गई थी . प्रदेश में कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की तादाद बढ़कर 12,495 तक पहुंच चुकी थी, जिनमें से 10,111 जवान ठीक हो चुके थे जबकि 2,256 संक्रमित जवान सक्रिय थे. इन जवानों का कोरोना अस्‍पतालों में उपचार चल रहा है, प्रदेश में मंगलवार तक 128 संक्रमित पुलिसकर्मियों की मृत्यु हुई है.

धनतेरस : किस तरह मनाते हैं धनतेरस ?

धनतेरस : बेहद रोचक है धनतेरस की पौराणिक कथा, जानिए इसके बारे में

हरियाणा : इन जिलों में भीषण बरसात के आसार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -