शाजापुर के विकास में कोई कसर नहीं होगी: शिवराज सिंह चौहान
शाजापुर के विकास में कोई कसर नहीं होगी: शिवराज सिंह चौहान
Share:

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते कल शाजापुर में आयोजित भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा का अनावरण किया। यह उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये किया। जी दरअसल उन्होंने विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से भोपाल से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, 'शाजापुर के चहुँमुखी विकास के कार्य लगातार तेज गति से होते रहेंगे।'

इसी के साथ उन्होनें यह भी बताया कि, 'यह हमारा संकल्प है। विकास और जनकल्याण में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जायेगी।' वैसे हम आपको यह भी बता दें कि बीते कल CM खराब मौसम के चलते शाजापुर नहीं पहुंच पाये थे। ऐसे में उन्होनें कहा था कि, 'आज हमारा शरीर भोपाल में है, लेकिन हम लोग अंतर्मन से शाजापुर में नागरिकों के बीच हैं। इसके विकास की गंगा बह रही है। नगर पालिका ने भी प्रयत्नपूर्वक विकास कार्य किये हैं। हम अपने महापुरूषों का आदर करते हैं। हमारे महापुरूष हमें और बेहतर तथा अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देते हैं और उन्हीं के बताये पदचिन्हों पर हमें चलना है।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि, 'शाजापुर में विकास और जनकल्याण के लिये संसद सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का सहयोग मिला और प्रदेश में विकास करने वाली सरकार बनी। आपको आश्वस्त करता हूँ कि राज्य सरकार शाजापुर के विकास में कोई कसर नहीं रहने देगी। इन्टकवेल निर्माण, बस स्टैण्ड, शापिंग काम्पलेक्स, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रसोई भवन का निर्माण, स्वीमिंग पूल और अन्य बड़े निर्माण-कार्य सम्पन्न हुये हैं। हमारी प्राथमिकता है कि विकास और जनता की भलाई के लिये राज्य सरकार सबके सहयोग से विकास की गंगा को आगे बढ़ायेगी। उन्होंने राज राजेश्वरी मैय्या के चरणों में प्रणाम करते हुये कहा कि जल्दी ही मैं शाजापुर आऊंगा।'

वहीं इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, 'शाजापुर का विकास हमारी प्राथमिकता है। नगर पालिका ने विकास के लिये अपनी जिम्मेदारी को बखूबी पूरा किया है। भविष्य में भी जनकल्याण और विकास को सतत गति मिलेगी। यह मैं आश्वस्त करना चाहता हूँ।'

गोलगप्पे खाते ही बिगड़ा नेहा कक्कड़ का मुँह, देंखे ये मजेदार वीडियो

सीएम केजरीवाल के आवास पर धरना दे रहे मेयर, कहा- फुटपाथ से चलेगा MCD ऑफिस

नए कृषि कानून को CM शिवराज ने बताया किसान हितैषी, कही यह बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -