खुशखबरी! भारतीय रेलवे ने किया कई ट्रेनों का ऐलान, जानिए पूरा विवरण

खुशखबरी! भारतीय रेलवे ने किया कई ट्रेनों का ऐलान, जानिए पूरा विवरण
Share:

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए कई और नई विशष ट्रेनों की घोषणा की है। भारतीय रेलवे द्वारा इन ट्रेनों की घोषणा वडोदरा-जामनगर, नांदेड-श्रीगंगानगर, मुंबई सेंट्रल- वलसाड रूट पर किया गया है। इन रेलों में यात्रा के चलते यात्रियों को कोरोना को रोकने के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन खास ट्रेनों की ज्यादा जानकारी के लिए आप www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं भारतीय रेलवे द्वारा किन ट्रेनों की घोषणा की गई है।

* 02959 वडोदरा से जामनगर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 5 दिन- रविवार एवं बुधवार को नहीं चलेगी)- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से हर दिन दोपहर में 15.50 बजे वडोदरा रेलवे स्टेशन से चलेगी तथा उसी दिन रात में 23.35 बजे जामनगर पहुंचेगी। अपने रूट पर ये रेल आणंद, नडियाड, अहमदाबाद, साबरमती, चांदलोडिया, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट तथा हापा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

* 02960 जामनगर से वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 5 दिन- रविवार एवं बुधवार को नहीं चलेगी)- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च 2021 हर दिन प्रातः के 4.45 बजे जामनगर रेलवे स्टेशन से चलेगी तथा उसी दिन दोपहर में 12.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी। अपने रूट पर ये रेल हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, चांदोलोडिया, साबरमती, अहमदाबाद, नडियाड तथा आणंद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

* 07623 नांदेड से श्रीगंगानगर स्पेशल (सप्ताह में एक दिन)- विशेष किराए के साथ- ये स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल से नांदेड़ रेलवे स्टेशन से हर बृहस्पतिवार को प्रातः 6.50 बजे चलेगी तथा अगले दिन 19.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। नांदेड से चलने के बाद ये ट्रेन अमलनेर, नंदुरबार, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नडियाड, अहमदाबाद, महेसाणा तथा पालनपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

* 07624 श्रीगंगानगर से नांदेड़ स्पेशल (सप्ताह में एक दिन)- विशेष किराए के साथ- ये स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल 2021 से प्रत्येक शनिवार को श्री गंगानगर रेलवे स्टेशन से दोपहर में 12.30 बजे चलेगी तथा सोमवार को 2.30 बजे नांदेड़ पहुंचेगी। श्रीगंगानगर से चलने के पश्चात् ये ट्रेन पालनपुर, महेसाणा, अहमदाबाद, नडियाड, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नंदुरबार तथा अमलनेर पर रुकेगी।

* 09023 मुंबई सेंट्रेल से वलसाड स्पेशल (प्रतिदिन)- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से मुंबई सेंट्रेल रेलवे स्टेशन से हर शाम के 18.10 बजे चलेगी तथा 23.05 बजे वलसाड रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन दादर, बोरिविली, विरार, वैतरना, सफाले, केलवे रोड, पालघर, बोईसर, वनगांव, दहानु रोड, घोलवड, उमरगांव रोड, संजान, भीलड़, करंबेले, वापी, उदवाड़ा, पारडी तथा अतुल रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

* 09024 वसलाड से मुंबई सेंट्रल स्पेशल (प्रतिदिन)- ये स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से प्रत्येक दिन प्रातः के 04.40 बजे वलसाड रेलवे स्टेशन से चलेगी तथा 9.15 बजे मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन अतुल, पारडी, उदवाड़ा, वापी, करंबेले, भीलड़, संजान, उमरगांव रोड, घोलवड, दहानु रोड, वनगांव, बोईसर, पालघर, केलवे रोड, सफाले, वैतरना, विरार, बोरिविली तथा दादर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

दिल्ली पुलिस ने कार्यकर्ता को मारने की साजिश रचने के लिए 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार

निजी अस्पतालों में इस कीमत पर मिलेगी कोरोना वैक्सीन की एक डोज!

तेलंगाना पुलिस बल ने सिद्दीपेट में गोहत्या के लिए 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -