भारत के कोने कोने में फिर कोरोना ने पसारा अपना पाँव, सामने आए इतने केस
भारत के कोने कोने में फिर कोरोना ने पसारा अपना पाँव, सामने आए इतने केस
Share:

देश में कोविड महामारी की दूसरी लहर फिर तेजी पकड़ने लगा है। बीते 10 दिनों के भीतर ही अब कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या भी दोगुनी हो चुकी है। 16 मार्च को 24,492 नए केस मिले थे, जबकि शनिवार को 62000 से अधिक नए कोविड संक्रमित मिलने से कोविड के प्रति डर भी बढ़ता जा रहा  है। इससे पहले बीते वर्ष 16 अक्टूबर 63,371 नए केस सामने आए थे। तकरीबन 3 महीने के उपरांत 24 घंटों में सर्वाधिक 291 मरीजों की जान भी जा चुकी है। वहीं देश में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब 4.5 लाख के पार पहुंच चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड वायरस संक्रमण के 62,258 नए केस सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 19 लाख 8 हजार के पार हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार निरंतर 17वें दिन नए केसों में वृद्धि दर्ज की गई है। देश में अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,52,647 हो चुका है, जो संक्रमण के कुल केसों का 3.80 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर भी घटने लगी है और यह अब 94.85 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्यु दर घटकर 1.35 प्रतिशत रह गई है।

देश में अभी तक 23 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट: जंहा इस बात का पता चला है कि शुक्रवार को 11.64 लाख नमूनों की जांच के उपरांत 26 मार्च तक देशभर में 23 करोड़ 97 लाख 69 हजार 553 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक बताया कि शुक्रवार को 11,64,915 टेस्ट किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि छह राज्यों - महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों के बीच सामने आए संक्रमण के 79.57 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 36,902 नए मामले सामने आए।

गुरुग्राम में हुआ बड़ा हादसा, द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रहे फ्लाईओवर की स्लैब गिरी, हुआ ये हाल

‘वेधा’ से हुई आमिर खान की छुट्टी, इस सुपरस्टार ने साइन की फिल्म

फिर हुआ पेट्रोल और डीजल के दाम में परिवर्तन, जानिए क्या है आज का भाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -