मिर्च की फसल के बीच अवैध गांजे के पौधे, जब्त किया 74 किलो गांजा
मिर्च की फसल के बीच अवैध गांजे के पौधे, जब्त किया 74 किलो गांजा
Share:

भीकनगांव से आत्माराम पटेल की रिपोर्ट

खरगोन। नशा मुक्ति अभियान के तहत भीकनगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गोरेलाल पिता धनसिंह निवासी ग्राम डवाला फाल्या औरंगपुरा अपने घर के पास पटेल वाले खेत में मिर्ची कपास की फसल के बीच अवैध गांजे के पौधे लगा रखे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी संजु चौहान के मार्गदर्शन में थाना भीकनगांव पर पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान ग्राम डवाला फाल्या औरंगपुरा में गोरेलाल के खेत पर पहुँचे तो आरोपी गोरेलाल पिता धनसिंह पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। गोरेलाल के खेत के बीच जाकर देखा तो मिर्च व कपास के बीच अवैध गांजे के हरे पत्तेदार पौधे पाये गये। पुलिस टीम व पंचांगों की मदद से मौके से कुल 118 नग कुल वजनी 74 किलो 92 ग्राम गांजा प्राप्त हुआ। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपए है। आरोपी गोरेलाल का कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दंडनीय होना पाया जाने से आरोपी गोरेलाल के विरूद्ध थाना भीकनगांव पर अपराध क्रमांक 580/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी गोरेलाल पिता धनसिंह डुडवे जाति भीलाला की तलाश जारी है।

उक्त की गई कार्यवाही में अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव संजु चौहान एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक मीना कर्णावत के मार्गदर्शन मे उनि अजयसिंह चौहान, उनि रामआसरे यादव, आशीष शैलेष, धर्मेन्द्र,  पुष्पासिंह, चालक राकेश पाटील व सैनिक मीठाराम का विशेष योगदान रहा।

'प्रधानमंत्री मोदी को भगवान का भारत को दिया गया वरदान है', भोपाल में बोले CM शिवराज

हादसे का शिकार हुई PM मोदी की सभा में शामिल होने जा रही BJP कार्यकर्ताओं की बस, दर्जनों हुए लहूलुहान

MP के इन जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -