भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों तादाद 30 लाख के पार पहुंच गई है और मृत्यु का आंकड़ा भी 55 हजार से अधिक है.इसके मध्य पूरे भारत के लिए पलवल से एक राहत भरी न्यूज है.पूरे देश में पलवल एकमात्र ऐसा जिला है जहां रिकवरी रेट 92.25 फीसद सबसे अधिक है.रिकवरी रेट में पलवल ने पहला, गुड़गांव ने दूसरा और फरीदाबाद से तीसरा स्थान हासिल किया है.
त्रिपुरा में 329 नए कोरोना मामले आए सामने, चार ने तोड़ा दम
सीएमओ ब्रहमदीप ने कहा कि मुल्क के 33 प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों में रिकवरी रेट 50 फीसद से अधिक है.मुल्क में दिल्ली का सबसे बेहतर रिकवरी रेट 90 फीसद रहा है, वहीं पलवल का रिकवरी रेट 92.25 प्रतिशत है जो सबसे ज्यादा है.सीएमओ ने बताया कि प्रदेश में 56 हजार लोगों को कोरोना हुआ और 46 हजार से ज्यादा ठीक हो चुके हैं.इनमें 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.जिले में 1419 लोगों को कोरोना हुआ और 1309 ठीक हो चुके हैं.सिर्फ 11 लोगों की मृत्यु हुई है.एक्टिव मामले भी 100 से कम हैं।
सुशांत की यूरोप ट्रिप को लेकर हुआ एक और खुलासा, रिया चक्रवर्ती ने कही ये बड़ी बात
बता दे कि कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की जान बचाने और रिकवरी रेट को अच्छा बनाने के लिए सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर तीन स्तरीय कमेटियों का गठन किया गया.इनमें मेडिकल ऑफिसर और पैरा मेडिकल कर्मचारियों के साथ-साथ तहसीलदार और पुलिस को सम्मिलित किया.ग्राम पंचायतों, आंगबाड़ी और आशावर्करों व एएनएम की मदद से कोरोना संभावित मरीजों के पहली स्टेज पर ही अधिक से अधिक परीक्षण किए गए.जिसका फायदा आगामी दिनों में मिल सकता है.
गुजरात के भाजपा MLA हर्ष सांघवी को हुआ कोरोना, ट्विटर पर लोगों से की ये अपील
एक बार फिर रिया चक्रवर्ती के समर्थन में बोली स्वरा भास्कर, कही ये बात
भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी, ओडिशा में 'रेड' तो राजस्थान-उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट