चमोली हादसे पर बोले राकेश टिकैत- 'हम लोगों की हर संभव मदद करेंगे'
चमोली हादसे पर बोले राकेश टिकैत- 'हम लोगों की हर संभव मदद करेंगे'
Share:

उत्तराखंड: आज उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से तबाही मची हुई है। अब इसी तबाही को देखते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में उन्होंने हर संभव मदद करने का वादा किया है। जी दरअसल राकेश हरियाणा के चरखी दादरी में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता हैं। हाल ही में उन्होंने एक बयान में कहा कि, 'हम प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की हर संभव मदद करेंगे।'

इसी के साथ उन्होंने कहा, ''उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटा है। रिपोर्ट के मुताबिक वहां 50-60 लोग मारे जा चुके हैं। पानी बहुत तबाही मचाते हुए आ रहा है, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में सब जगह अलर्ट कर दिया गया है।'' आप सभी जानते ही होंगे राकेश टिकैत पिछले 70 दिनों से ज्यादा समय से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। केवल वही नहीं बल्कि उनके साथ हजारों की संख्या में किसान भी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर डटे हुए हैं। जी दरअसल आंदोलन कर रहे किसानों की मांग है कि नए कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाए और एमएसपी पर कानून बनाए जाए। अब बात करें उत्तराखंड की तो आज यहाँ के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में ग्लेशियर के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में बाढ़ जैसी संभावना बन गई। उसके बाद गढ़वाल क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया।

वहीं राज्य एनडीआरएफ की डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया, ''ऋषिगंगा ऊर्जा परियोजना में काम करने वाले 150 से अधिक कामगार संभवत: इस प्राकृतिक आपदा से सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं।'' आशंका यह जताई जा रही है कि 'इस हादसे में बहने की वजह से 100-150 लोगों की मौत हो गई है।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, ''ऊर्जा परियोजना के प्रतिनिधियों ने मुझे बताया है कि परियोजना स्थल पर मौजूद रहे 150 कामगारों से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है। बाढ़ से चमोली जिले के निचले इलाकों में खतरा देखते हुए राज्य की एनडीआरएफ टीम और जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है।''

चमोली में ग्लेशियर फटने पर राहुल गांधी ने जताया दुःख, कहा- 'बाढ़ पीड़ितों की मदद करे सरकार'

जनरल मैनेजर व रिसर्च असिस्टेंट समेत कई पदों पर निकली वेकेंसी, ऐसे करें आवेदन

'सर्वस्पर्शी अर्थसंकल्प 2021' में बोलीं निर्मला सीतारमण- 'बजट पेश करना कठिन था'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -