'सर्वस्पर्शी अर्थसंकल्प 2021' में बोलीं निर्मला सीतारमण- 'बजट पेश करना कठिन था'
'सर्वस्पर्शी अर्थसंकल्प 2021' में बोलीं निर्मला सीतारमण- 'बजट पेश करना कठिन था'
Share:

महाराष्ट्र: मुंबई के दादर में आज केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुईं। जी दरअसल यहाँ उन्होंने बीजेपी द्वारा बजट 2021-22 को लेकर 'सर्वस्पर्शी अर्थसंकल्प 2021' शीर्षक से आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान उन्होंने यूनियन बजट को लेकर बहुत सी बातें की। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मुंबई में खड़े होकर बजट के बारे में बात करना पार्लियामेंट में बात करने के बराबर है। कोरोना काल को देखकर ही इस बार का बजट तैयार किया गया था ताकि सभी क्षेत्रों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचे। लेकिन कोरोना काल मे लोगों को ध्यान में रखकर योजना बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण था।'

आगे उन्होंने यह भी कहा, 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण का लाभ जनता तक पहुंचाने मे जनता का ही सबसे बड़ा योगदान रहा है। हमने कभी ऐसा दौर नही देखा था। कोरोना काल मे ऐसा बजट पेश करना कठिन था। इस दौरान बजट में हम जितना देते कम होता लेकिन हमने हर संभव कोशिश की कि ये बजट सभी के हित में रहे।' इसके अलावा वित्त मंत्री ने कोरोना काल मे मुंबईकरों की एकता की सराहना करते हुए यह भी कहा, 'संकट की घड़ी में मुंबईवासों ने जो एकता दिखाई है उसका कोई जवाब नही है। जिस तरह से घर- घर जाकर लोगो तक राशन पहुंचाया गया, लोगों की मदद की गई वह काबिले-तारिफ है। पूरे देश मे भी यही तस्वीर देखने को मिली।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, 'हमारा बजट अपने आप मे ही अद्भुत है इसलिए बजट पेश करने के लिए हमने भारत- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का उदाहरण भी दिया था। आत्मनिर्भर वैक्सीन के लेकर आज भारत की ताकत पूरा विश्व देख चुका है और हमे उसके बारे मे ज़्यादा बात करने की ज़रूरत नही है।'

असम में बोले PM मोदी- 'साजिशकर्ता भारत की चाय को भी नहीं छोड़ रहे हैं'

जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे प्रभास, अनुष्का शेट्टी नहीं बल्कि इस लड़की के साथ लेंगे सात फेरे

घूमर पर नाचते नजर आईं सौम्य टंडन, वीडियो वायरल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -