कुएं में मिला दिव्यांग का शव, गाँव में फैली सनसनी
कुएं में मिला दिव्यांग का शव, गाँव में फैली सनसनी
Share:

हाल ही में अपराध का एक मामला मीरजापुर से सामने आया है. इस मामले में देहात कोतवाली क्षेत्र के चपउर गांव के कुएं में बीते बुधवार की शाम अज्ञात दिव्यांग का शव मिलने के बाद सभी हैरान है. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाना शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरुप पांडेय पहुंचे गए और कुएं में शव मिलने को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा इस समय खूब बनी हुई है.

इस मामले में गुरुसंडी चौकी क्षेत्र के चपउर गांव में शाम लगभग साढ़े पांच बजे सड़क से पचास मीटर दूरी पर कुएं में लगभग 55 वर्षीय अधेड़ का शव मिला और जो एक पैर से दिव्यांग था. वहीं आस-पास के लोगों ने कुएं के बाहर जूता, गमछा देख तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी और सूचना पर देहात कोतवाली, गुरुसंडी चौकी व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गयी. इस मामले में पुलिस ने कुएं में उतराए शव को बाहर निकलवाया और पुलिस के अनुसार शव एक दिन पुराना लग रहा है.

वहीं इस मामले में मृतक सफेद पैंट, शर्ट, हाफ स्वेटर ब्राउन कलर का पहने हुए था और मृतक दाहिने पैर से दिव्यांग था. इस मामले में कुएं के बाहर उसकी लाठी व जूते, गमछा मिला है और आस-पास के लोगों से पुलिस ने शव की शिनाख्त करायी, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बेटी ने की अपनी मर्जी से शादी तो माँ ने कर ली आत्महत्या

ओडिशा में मिली विवाहित महिला की लाश, आत्महत्या और हत्या में उलझा मामला

जूता चुराई में साली को जीजा ने दी स्कूटी लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि चल गई गोलियां

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -