दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, 31 मई से खुलेंगे फैक्ट्रियों के ताले, शुरू होगा कंस्ट्रक्शन का भी काम
दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, 31 मई से खुलेंगे फैक्ट्रियों के ताले, शुरू होगा कंस्ट्रक्शन का भी काम
Share:

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली ने कुछ हद तक कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है तथा शहर अब आहिस्ता-आहिस्ता लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया को आरम्भ करेगा। उन्होंने कहा कि ‘बहुत मेहनत तथा कठिनाई से कोरोना नियंत्रण में आया है मगर पूरी जंग नहीं जीती गई है। ऐसा ना हो कि बीते 1 माह में जो लाभ हुआ वह बेकार चला जाए इसलिए सब का यह मानना है कि आहिस्ता-आहिस्ता लॉकडाउन खोला जाए।’

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आगे बताया, दिल्ली में कोरोना के मामले निरंतर कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1।5% रही तथा कोरोना के लगभग 1100 मामले आए हैं। मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा, कोरोना के ख़िलाफ़ इस जंग में दिल्लीवासियों की मेहनत से दिल्ली में हालात तेज़ी से सुधर रहे है, लॉकडाउन के पश्चात् अब दिल्ली आहिस्ता-आहिस्ता अनलॉक के लिए तैयार है। कंस्ट्रक्शन गतिविधियों तथा फैक्ट्रियों को सोमवार प्रातः से खोला जा रहा है।”

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन खोलते वक़्त हमको इस प्रक्रिया में हमें निचली श्रेणी दिहाड़ी मजदूर, श्रमिकों, प्रवासी कामगारों का सबसे पहले ख्याल रखना होगा। ऐसे मजदूर हमको कंस्ट्रक्शन तथा फैक्ट्रियों में काम करने वाले नजर आते हैं। यह निर्धारित हुआ है कि इन दो गतिविधियों को सोमवार 31 मई से खोला जाएगा। सोमवार से कन्स्ट्रक्शन तथा फैक्ट्रीज़ की गतिविधियां आरम्भ करने पर उन्होंने कहा कि-

1- इंडस्ट्रियल क्षेत्र में चारदीवारी या premises में मैन्युफैक्चरिंग तथा प्रोडक्शन यूनिट को चलाने की अनुमति होगी।
2- एक चारदीवारी (तय कंस्ट्रक्शन साइट) में श्रमिकों को कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी के लिए काम करने की अनुमति होगी।

जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से 15 प्रतिशत बढ़ा सस्पेंसन का आंकड़ा

तेलंगाना में एक महीने से उपलब्ध होगी रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी

मोबाइल चलाने से रोका तो पत्नी ने पति पर डाला पेट्रोल, फिर लगा डाली आग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -