जब पुलिस ही अपराधियों की मदद करेगी तो कैसे रुकेंगे जुर्म ? स्पेशल सेल का ASI शोएब गिरफ्तार
जब पुलिस ही अपराधियों की मदद करेगी तो कैसे रुकेंगे जुर्म ? स्पेशल सेल का ASI शोएब गिरफ्तार
Share:

चंडीगढ़: हरियाणा की पलवल पुलिस ने नशे की तस्करी के रैकेट में लिप्त दिल्ली पुलिस से स्पेशल सेल में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) शोएब को अरेस्ट कर लिया है। शोएब अपनी कार से तस्करी में इस्तेमाल होने वाली ट्रकों को स्कॉर्ट करता था। ASI शोएब का रैकेट मेवात के तस्करों से जुड़ा हुआ पाया गया है। शोएब के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। पुलिस ने 1 मार्च को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी है।

पलवल पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार, 1 मार्च को पुलिस सनपुर चौक होडल पर तलाशी ले रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि RJ-20-GB-8399 नंबर के एक ट्रक में ड्रग्स के 2 तस्कर निकलने वाले हैं। इनके नाम मोहम्मद और आसिफ बताए गए थे। इसी के साथ HR-96-3618 नंबर की एक कार में भी 4 तस्करों की जानकारी मिली। इस कार में शोएब, आस मोहम्मद, लखपत और तौफीक के होने की सूचना दी गई। ट्रक में गांजा भरा होना बताया गया, जो उड़ीसा से पलवल के रास्ते फ़िरोज़पुर झिरका आ रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकन्नी हो गई थी। 

ASI शोएब और 3 अन्य लोगों के साथ कार, गांजा लदे ट्रक को रस्ते से गुजरने में मदद कर रही थी। आख़िरकार ट्रक और कार को रोक लिया गया। मौके पर गजटेड अफसर बुलाए गए। उनकी मौजूदगी में ट्रक की चेकिंग हुई। ट्रक से 44 बोरी गांजा बरामद हुआ। इनका कुल वजन 1369.75 किलो निकला। यह गांजा नारियल के बीच छिपा कर लाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, वैश्विक बाजार में इसकी कीमत करीब  सवा 2 करोड़ रुपए आँकी गई है। दिल्ली पुलिस के ASI शोएब के पास से एक पिस्टल भी मिली है। पुलिस ने सभी 6 आरोपितों के खिलाफ NDPS एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इनके नशे के रैकेट के बाकी साथियों की तलाश में लग गई है। 

इसके लिए पुलिस इन सभी का रिमांड लेने की कोशिश करेगी। SP पलवल राजेश दुग्गल के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में मोहम्मद पुत्र अब्दुला मेव है, जो राजस्थान के खेडली नानु का रहने वाला है। आसिफ पुत्र बसीर भी मेव है, जो बाबुपुर तहसील हथीन जिला पलवल का रहने वाला है। अन्य आरोपितों में शोएब पुत्र गोरे खाँ और आस मोहम्मद पुत्र असगर सुल्तानपुर जिला नूँह मेवात के निवासी हैं। वहीं, लखपत पुत्र ईदरिश दोहा और तौफिक पुत्र नसरू भुडकी नंगली जिला नूँह मेवात में रहता हैं।

नौकरी का झांसा देकर 'हिन्दू लड़की' को बुलाया बिहार से रतलाम, और फिर...

बहन पर टिप्पणी का आरोप लगाकर दो भाइयों पर चाक़ू-पेचकस से हमला, कासिफ, फरदीन, दानिश समेत 4 गिरफ्तार

अभिनेत्री को अश्लील संदेश भेजने के लिए कोरियोग्राफर का बेटा गिरफ्तार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -