छत्तीसगढ़ में 2438 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में 2438 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि
Share:

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते चौबीस घंटों में 2438 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है. प्रदेश में इस संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 58,643 हो गया है. प्रदेश में शुक्रवार को 1138 लोगों को कोरोना मुक्त होने के बाद हॉस्पिटल्स से छुट्टी दी गई. इसके अलावा कोरोना वायरस से 25 लोगों की मृत्यु हुई है. प्रदेश के स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के अफसरों ने शुक्रवार को बताया हैं कि आज संक्रमण के 2438 केस सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक 715 केस रायपुर जिले से हैं.

वहीं, राजनांदगांव से 288, दुर्ग से 231, बिलासपुर से 209, जांजगीर-चांपा से 106 और अन्य बाकी डिस्ट्रिक्स से हैं. अफसरों ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 7,56,163 सैंपलों की जांच की गई है. इनमें 58,643 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. 27,123 लोग उपचार के बाद कोरोना मुक्त हुए हैं, प्रदेश में 31002 मरीजों का इलाज चल रहा हैं. प्रदेश में संक्रमण से संक्रमित 518 लोगों की मृत्यु हुई है. प्रदेश के रायपुर डिस्ट्रिक्ट में सबसे ज्यादा 20465 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है. डिस्ट्रिक्ट में कोरोना संक्रमण संक्रमित 239 लोगों की मृत्यु हुई है.

बता दें की भारत में निरंतर तीसरे दिन कोरोना वीरस के केसों में उछाल देखने को मिल रह हैं. यह तीसरा दिन है, जब एक दिन में 95 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं. शनिवार को 97,570 नए कोरोना केस सामने आए. इन नए केसों के साथ भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 46 लाख 59 हजार से ज्यादा हो गई है. लेकिन, राहत की बात यह है कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों के आंकड़े में भी इजाफा हुआ है. आंकड़े के मुताबिक, अब तक 36 लाख 24 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.  

UP में नहीं कम हो रहे अपराध, एसीपी और थाना इंचार्ज पर दर्ज हुआ मुकदमा

सीतापुर में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पीएम मोदी ने कराया पौने दो लाख परिवारों का गृह प्रवेश, कहा- इस बार दिवाली कुछ और ही होगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -