बिहार में ताडंव मचा रहा कोरोना, चिंताजनक है संक्रमण का आंकड़ा
बिहार में ताडंव मचा रहा कोरोना, चिंताजनक है संक्रमण का आंकड़ा
Share:

बिहार में 2247 नए कोविड-19 पॉजीटिव की पहचान हुई. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 की तादाद बढ़कर 1,22,156 हो गयी. प्रदेश के पटना सहित चार जिलों में सौ से ज्यादा संक्रमितों की पहचान हुई. पटना में सर्वाधिक 203, बेगूसराय में 159, भागलपुर में 115, मुजफ्फरपुर में 127 व सहरसा में 120 नए पॉजीटिव मिले. 

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को कोरोना ने किया संक्रमित, बोली यह बात

स्वास्थ्य महकमें के मुताबिक अररिया में 47, अरवल में 16, औरंगाबाद में 57, बाँका में 25, भोजपुर में 71, बक्सर में 24, दरभंगा में 38, गया में 81, गोपालगंज में 36, जमूई में 10, जहानाबाद में 42, कैमूर में 16, कटिहार में 96, खगड़िया में 18, किशनगंज में 71, लखीसराय में 20, मधेपुरा में 57, मधुबनी में 97, मुंगेर में 35, नालंदा में 70, नवादा में 21, रोहतास में 49, समस्तीपुर में 37, सारण में 65, शेखपुरा में 13, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 58, सीवान में 43, सुपौल में 56, वैशाली में 41 और पश्चिमी चंपारण में 43 नए संक्रमित रोगियों की पहचान की गई.

रात में सफर करना मजदूरों को पड़ गया भारी, बस पलटने से कई ने जिंदगी की जंग हारी

भारत में टेस्टिंग की तादाद भी रफ्तार से बढ़ाई जा रही है. एक दिन पहले ही मुल्क में  पहली बार 10 लाख परीक्षण हुए थे. राज्यवार आंकड़ों को देखा जाए तो सामने आता है कि टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश के बाद बिहार दूसरे राज्यों से काफी आगे हैं. बिहार में पिछले एक दिन में एक लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं. यह कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के मुकाबले करीब डेढ़ गुना है. बता दें कि महाराष्ट्र में हर दिन लगभग 75 हजार जांच ही हो रही हैं.

हरियाणा में कोरोना ने ढाया कहर, लगातार बढ़ते जा रहे केस

गांव जाने को घर से निकला था परिवार, रास्ते में हुआ हादसे का शिकार

दर्दनाक हादसा: श्री गंगानगर में सैनिकों से भरा ट्रक पलटा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -