जम्मू में तेज हुई कोरोना की मार, तेजी से बढ़ रहा वायरस
जम्मू में तेज हुई कोरोना की मार, तेजी से बढ़ रहा वायरस
Share:

जम्मू: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के 2 कर्मचारियों, 23 CRPF जवानों, 2 पुलिसकर्मियों, SMGS हॉस्पिटल जम्मू के एक डाक्टर, एक फार्मासिस्ट, राजभवन जम्मू से एक माली समेत जम्मू कश्मीर में बुधवार को 708 कोविड-19 के नए संक्रमित केस सामने आए. जिसमे जम्मू संभाग से 102 और कश्मीर से 606 मामले शामिल हैं. इसके साथ प्रदेश में संक्रमित मामलों का आंकड़ा 30034 पहुंच गया है. इसमें 6965 सक्रिय केसों में जम्मू संभाग से 1491 और कश्मीर से 5 हजार से अधिक केस हैं. इस बीच बीते 24 घंटे में कश्मीर में 11 और लोगों ने कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित होकर दम तोड़ चुके है. प्रदेश में अब तक 573 लोगों कि जाने जा चुकी है, जिसमें कश्मीर से ही 531 केस शामिल हैं.

जंहा इस बात कटड़ा वैष्णो धाम में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 27 नए केस सामने आए हैं, जिसमें 23 CRPF के जवान, दो श्राइन बोर्ड कर्मी और 2 पुलिस कर्मी हैं. श्राइन क्षेत्र से निरंतर संक्रमित केस सामने आ रहे हैं. अब तक संक्रमित केसों में कई पुजारी, पंडित और कर्मचारी मौजूद हैं. राजभवन जम्मू में 59 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट कर दिए गए है, जिसमें एक माली संक्रमित मिला है. जिला जम्मू में 41 नए संक्रमित केसों में 12 ट्रैवलर और 29 अन्य वर्ग के हैं. इसमें मुट्ठी, जानीपुर, सैनिक कालोनी, बाहुफोर्ट, छन्नी, डिग्यिाना, प्रीत नगर आदि से 11 लोग पूर्व के कोविड-19 संक्रमित मामलों के संपर्क में आने से पीड़ित हो गए है.

जिसके अतिरिक्त कनक मंडी, सतवारी, सुंजवां, नानक नगर, नगरोटा, तालाब तिल्लो, सुभाष नगर, अरनिया, रिहाड़ी, जवाहर नगर, न्यू प्लाट से 14 नए संक्रमित मामले सामने आए. श्रीनगर में एक ही दिन में सर्वाधिक रिकार्ड 229 संक्रमित मामले सामने आए हैं. चिंता की बात यह है कि इसमें 218 लोग स्थानीय वर्ग से हैं. बारामूला से 35, पुलवामा से 24, बड़गाम से 88, अनंतनाग से 48, कुलगाम से 19, शोपियां से 10, कुवपाड़ा से 43, बांदीपोरा से 48, गांदरबल से 62, राजोरी से 4, कठुआ से 4, उधमपुर से 2, रामबन से 2, सांबा से 10, डोडा से 3, पुंछ से 1, रियासी से 34 और किश्तवाड़ से 1 संक्रमित मामला शामिल है.

फिल्म की स्टोरी जैसे काल्पनिक पात्र हैं 'राम', भारत में नहीं जन्मा ऐसा कोई नायक - राम निषाद

दिल्ली सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान- उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी 'आप'

दिल्ली के 29.10 फीसद लोगों में कोरोना की एंटीबाडी, दूसरी सीरो रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -