यूपी में बढ़ा कोरोना का कहर, सामने आए 596 नए मरीज
यूपी में बढ़ा कोरोना का कहर, सामने आए 596 नए मरीज
Share:

लखनऊ: जैसा की हम सभी जानते है कि देश भर में कोहराम फैलता जा रहा कोरोना वायरस न जाने कितने लोगों की जान का दुश्मन बन चुका है, वहीं हर दिन इस वायरस के संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है, तो वहीं कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं इस वायरस ने आज लोगों का जीना तो मुश्किल किया है ही, लेकिन महामारी का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. 

सिद्धार्थनगर में दो की मौत, 15 नए मरीज मिले: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 15 नए मरीज सामने आए हैं. संक्रमितों में एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है. अब तक जिले में 220 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें 10 की मौत हो चुकी है. 58 एक्टिव केस हैं. जबकि 153 लोग स्वस्थ होकर घर को जा चुके हैं. सीएमओ डॉक्टर सीमा राय ने इसकी पुष्टि की है.

इटावा में 17 नए पॉजिटिव मिले: उत्तर प्रदेश के इटावा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इटावा में आज सुबह 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है.

यूपी में 596 नए मरीज, 626 डिस्चार्ज: यूपी में रविवार को 596 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जबकि 626 मरीज डिस्चार्ज किए गए थे. अब डिस्चार्ज मरीजों की कुल संख्या 10,995 हो गई है. वहीं डिस्चार्ज मरीजों का प्रतिशत 62.01 हो गया है. रविवार तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,731 तक पहुंच गया था. 

भारतीय मजदूरों को नौकरी से निकालने के बाद चीनी कंपनी का काम हुआ ठप

इंदौर में कोरोना के 44 नए मामले मिले, मौत का आकंड़ा 201 पर पंहुचा

अगले तीन दिन में मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -