यूपी चुनाव: महिलाओं के बाद अब युवाओं पर कांग्रेस का फोकस, अलग से लॉन्च करेगी 'यूथ मेनिफेस्टो'
यूपी चुनाव: महिलाओं के बाद अब युवाओं पर कांग्रेस का फोकस, अलग से लॉन्च करेगी 'यूथ मेनिफेस्टो'
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महिलाओं के लिए घोषणापत्र जारी करने के बाद युवाओं पर फोकस कर रही है. यही कारण है कि पार्टी अब  शीघ्र ही यूथ मेनिफेस्टो जारी करने वाली है. इस घोषणा पत्र में रोजगार की गारंटी समेत बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया जाएगा, जिसके लिए कांग्रेस की माइक्रो टीम सभी विधानसभा में जाकर युवाओं का सलाह- मश्वरा भी कर चुकी है. अब जल्द ही उसको अमलीजामा पहनाए जाने की संभावना है.

यूपी में कांग्रेस ने महिलाओं को 40 फीसद टिकट में भागीदारी दी है, जिसके बाद पार्टी अब युवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इसके लिए कांग्रेस की एक टीम ने सभी विभागों के हिसाब से सरकारी नौकरी और गैर-सरकारी क्षेत्र में नौकरियों की योग्यता के मुताबिक, एक फेहरिस्त बनाई है. इसमें खाली पदों की सूची तैयार की गई है. पार्टी उस सूची को जनता के बीच ले जाएगी और बताएगी कि किस तरीके से अपनी सरकार बनने पर युवाओं को नौकरियां प्रदान की जाएंगी.

वहीं, उत्तर प्रदेश से युवाओं को राज्य से बाहर न जाना पड़े, इसके लिए कमर कसते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों से रिपोर्ट मंगाकर कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जमा कर दी गई है, जिसके बाद अब कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में युवाओं के लिए घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा.   

'साइकिल' एक्सीडेंट में मौत हुई या सांड ने टक्कर मारी.. हम देंगे 5 लाख- अखिलेश यादव का ऐलान

क्रिकेट को अलविदा कह भज्जी बोले- 'दूसरा चैप्टर शुरू हो रहा है..', क्या कांग्रेस का दामन थामेंगे ?

'बंगाल हिंसा' से लेकर 'स्वर्ण मंदिर' में लिंचिंग तक... देखें 2021 के 12 महीनों की 12 बड़ी ख़बरें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -