बिग बॉस बनने की लड़ाई को बढ़ते बढ़ते 20 हफ्तों का समय बीत चुका है. लेकिन अब यह लड़ाई समाप्त हो चुकी है. टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन का अंत शनिवार शाम हुआ. इसमें टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला विजेता बने. कंटेस्टेंट्स आसिम रियाज बिग बॉस 13 के पहले रनर अप रहे. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भले ही शो का विनर कोई भी बना हो लेकिन आसिम रियाज की काफी अच्छी जर्नी रही है.
बिग बॉस विनर की घोषणा होने के बाद आसिम घर से बाहर आ गए हैं तो उन्होंने मीडिया को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बिग बॉस की जर्नी, रेसलर जॉन सीना के सपोर्ट, हिमांशी खुराना के लिए अपनी फीलिंग्स और अन्य चीजों के बारे में बात की है. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 13 ना जीत पाने के बारे में भी कुछ बातें कहीं.
इसके अलावा आसिम ने कहा, 'मुझे जीतने का जूनून था, मैं शो में इतनी दूर तक आया और पहला रनर अप बना. ये सब जनता के प्यार की वजह से हुआ है. थोड़ा सा बुरा लगा लेकिन 22 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को ही विजेता बनना था. मैं इतनी दूर तक आया और फिर जनता ने मुझे इतना प्यार दिया, मैं अपने आपको लकी मानता हूं. जो मुझे बोला गया है, मुझे लगता है कि मैंने अच्छा खेला और मैं अपने आप को सभी का आभारी समझता हूं.'