पिता हरिवंश राय बच्चन संग बिग बी ने शेयर की शादी की अनसीन फोटो

बॉलीवुड फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के बहुत नजदीक थे। ऐसा कोई अवसर नहीं होता जब वह पिता को याद नहीं करते। अब हरिवंश राय बच्चन की बर्थ एनिवर्सरी पर अमिताभ ने एक अनदेखी फोटो साझा की है। यह फोटो अमिताभ की शादी की है। इसमें वह पिता हरिवंश राय संग देखे जा सकते हैं। 

शनिवार को हरिवंश राय बच्चन की 114वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद किया है। अमिताभ ने ट्विटर पर पिता संग एक अनदेखी फोटो साझा की। 1973 में जया बच्चन से अमिताभ का विवाह हुआ था। इस शादी से अमिताभ ने पिता हरिवंश राय संग एक प्यारे पल को याद किया है। पिता के साथ खींची तस्वीर साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''Nov 27, 1907 , पूज्य बाबूजी की जयंती। नमन। Nov 27, 2021 birth Anniversary ।। 114th ।। !!'' 

वही अपने ब्लॉग में भी अमिताभ बच्चन ने पिता हरिवंश राय बच्चन के बारे में चर्चा की है। उन्होंने लिखा, ''मेरे पिता, मेरा सबकुछ।।। 1907 में 27 नवंबर को उनका जन्म हुआ। ऐसे में आज उनकी 114वीं जयंती है। वह मेरी मां के साथ स्वर्ग में हैं। वहां अपना जन्मदिन मना रहे।।।हम यहां मना रहे।। अपने काम, विचार और शब्दों के साथ।'' वही पिता की याद में बिग बी आगे लिखते हैं, ''लेकिन सबसे पहले, उन पलों की बात करते हैं जब एक मनुष्य खुद के और खोये हुए लोगों के बीच की दूरी को खत्म कर देना चाहता है। मेरी शादी का दिन और उनके चेहरे के भाव, ये भाव केवल मुझे बधाई देने के नहीं थे बल्कि इनमें विश्वास था, प्यार और जूनून था।''

'मुस्लिम में योग गुनाह है, मौलवी फतवा निकाल देगा..', सूर्य नमस्कार कर ट्रोल हुईं करीना कपूर

इस दिन रिलीज होगी आलिया-रणबीर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'

फोटोज हटाने पर भड़की सिंगर मैडोना, कहा- "इस अंग से तो एक बच्चे को पोषण मिलता..."

- Sponsored Advert -

Most Popular

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -