कर्नाटक में कोरोना विस्फोट, छह हजार से ज्यादा केस आए सामने
कर्नाटक में कोरोना विस्फोट, छह हजार से ज्यादा केस आए सामने
Share:

बेंगलुरु: शुक्रवार को कर्नाटक में कोरोना के 6,670 नए केस सामने आए है, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा  बढकर 1,64,924 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के मुताबिक, कोरोना महामारी से 101 और लोगों की मृत्यु हो जाने के बाद मृतक का आंकड़ा 2,998 पर पहुंच गया है. डिपार्टमेंट  ने बोला कि प्रदेश में 3,951 लोगों को कोरोना मुक्त होने के बाद अलग हॉस्पिटलों से छुट्टी दे दी गई है.

प्रदेश में अब तक स्वस्थ हो चुके 84,232 लोगों को छुट्टी दे दी गई है हालांकि, 77,686 संक्रमितों का इलाज जारी है. शुक्रवार को सामने आए 6,670 केसों में से अकेले बेंगलुरु नगर इलाके में कोरोना वायरस के 2,147 केस सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 16,24,628 सैम्पलों की पड़ताल कि जा चुकी हैं.

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला निरंतर जारी है. बीते चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 64,399 नए केस सामने आए हैं. अब कुल संक्रमितों कि संख्या 21,53,011 पर पहुंच गई है. वहीं, 861 संक्रमितों की मृत्यु हो गई जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 43,379 पहुंच गया है.  

हालांकि, राहत की बात तो यह है कि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार प्रातः जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में लगभग 69 प्रतिशत की दर से 14,80,885 मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो गए हैं. भारत में अभी तक 6,28,747 कोरोना के एक्टिव केस हैं जो कि मरीजों का लगभग 29 प्रतिशत है. निरंतर 11वें दिन 50,000 और तीसरे दिन 60,000 से ज्यादा लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है.

विजयवाड़ा होटल हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 9, सीएम रेड्डी ने दिए जांच के आदेश

विजयवाड़ा अग्निकांड: 7 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुःख, दिया हरसंभव मदद का भरोसा

विजयवाड़ा की कोरोना समर्पित होटल में लगी भीषण आग, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -