उज्जैन में 18 लोगों ने कोरोना को दी मात, चार साल का मासूम भी है शामिल
उज्जैन में 18 लोगों ने कोरोना को दी मात, चार साल का मासूम भी है शामिल
Share:

मध्य प्रदेश की महाकाल नगरी में कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन पर दिन मामलों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर भी सामने आ रही है. कई लोग इस बीमारी को हराकर अपने घर लौट रहे हैं. रविवार को भी 18 संक्रमित डिस्चार्ज हुए है. इनमें अपने माता-पिता के साथ अस्पताल में भर्ती 4 साल का बच्चा भी शामिल है.  

दरअसल, अस्पताल से छुट्टी मिलने पर अपर कलेक्टर एसएस रावत ने कहा है कि मासूम ने दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी को हरा दिया. उधर एक पॉजिटिव मां के साथ 6 महीने की मासूम को भी आइसोलेशन में रहना पड़ा. बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बता दें की कुछ समय पहले लोगों को ये लग रहा था कि कोरोना संक्रमित होने के बाद जान बच पाना मुश्किल होगा. लेकिन अब तेजी से हालात बदल रहे हैं. रविवार को 18 और लोगों को स्वस्थ होने पर घर पहुंचाया गया है. इनमें चार वर्षीय पुत्र और उसके माता-पिता भी शामिल थे. तीनों ने कोरोना से एक साथ जीत हासिल की है. चार साल के बेटे को कोरोना होने से उसके माता-पिता और परिवार वाले भी चिंतित हो गए थे, लेकिन जब उनकी लगातार दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई तो सभी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. हॉस्पिटल से रविवार को डिस्चार्ज करते वक्त अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत ने नन्हें बालक की हिम्मत की दाद दी और कहा कोरोना से डरने की जरूरत नहीं बिना डरे लड़ने की आवश्यकता है .

ऐसे भी हो सकते है कोरोना के लक्षण, जानें पूरा मामला

खंडवा में पहली बार मिले सबसे ज्यादा मामलें, कुक्षी बना डेंजर जोन

भोपाल में एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 1053 पहुंची

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -