इन शहरों में होगी घनघोर बारिश, अलर्ट जारी
इन शहरों में होगी घनघोर बारिश, अलर्ट जारी
Share:

मौसम को लेकर गवर्नमेंट से लेकर आम लोगों तक सब चिंतित है.भारत के कई इलाकों में बाढ़ से हाल बेहाल है.इस बार अगस्त के मौसम में देख गया कि जहां बरसात नहीं होती थी, वहां भी घंटों-घंटों बरसात हुई, जिससे मार्ग पर पानी भर गया है....और कहीं तो सड़के दिख ही नहीं रही, भारी बरसात से सड़कों पर नदी बह रही है.इस समय वैसे ही कोरोना वायरस को लेकर सभी परेशानी है और ऐसे में बाढ़ और बारिश से हुए भूस्खलन से कई लोगों की जान चली गई है.अगस्त महीने की शुरुआत से ही मौसम बिगड़ा नजर आया और आए दिन मौसम विभाग की तरफ से अलग-अलग स्थानों पर बरसात का अलर्ट जारी किया गया.हालांकि, अब एक फिर मौसम महकमें ने कई दिनों के लिए मौसमी बुलेटिन जारी किया है और कुछ शहरों में आने वाले कुछ घंटों के अंदर ही बरसात की चेतावनी जारी की है.

किरण मजूमदार कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर किया खुलासा

भारत मौसम विज्ञान महकमें (IMD) की मानें तो राजस्थान के कई शहरों में आज बरसात के आसार है.प्रदेश के जयपुर, अजमेर, नागौर, कोटा, बारां, झालावाड़, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर जिले और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा की आसार है.वहीं, IMD ने अगले 1-2 घंटों के भीतर उत्तरप्रदेश के फतेहाबाद, आदमपुर, हिसार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, चांदपुर, हस्तिनापुर, बिजनौर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बरसात होने की आसार जताए है.

कोरोना को लेकर झूठ बोल रहा चीन, 8 साल पुराने काले कारनामें आए सामने

बता दे कि आगे कई दिनों तक के मौसम की करें तो मौसम महकमें ने कहा कि उत्तराखंड, राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और गोवा के अलग-अलग भागों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है.वहीं, मौसम महकमें ने अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, सिक्किम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय, पश्चिम बंगाल और  सौराष्ट्र और कच्छ, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भारी बरसात का पूर्वानुमान लगाया है.

अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ, रात 2 बजे दिल्ली AIIMS में हुए भर्ती

करवा चौथ : करवा चौथ व्रत की पूजा विधि

अब 'शिक्षा मंत्रालय' के नाम से जाना जाएगा HRD मंत्रालय, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -