करवा चौथ : करवा चौथ व्रत की पूजा विधि
करवा चौथ : करवा चौथ व्रत की पूजा विधि
Share:

करवा चौथ का व्रत हिंदू धर्म की विवाहित महिलाओं के लिए काफी विशेष होता है. इसे महिलाएं पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न करती है. यह व्रत कठोर व्रत में से एक माना जाता है. न महिलाएं इस दिन अन्न बल्कि जल भी ग्रहण नहीं करते है. क्योंकि यह व्रत निर्जला व्रत होता है. हर विवाहित महिला को इस व्रत की सही पूजा विधि का भी ज्ञान होना आवश्यक है. जो कि हम आपको बताने जा रहे हैं. 

करवा चौथ व्रत की पूजा विधि...

- सबसे पहले इस व्रत के दिन आपको सुबह जल्दी उठना है और आपको स्नान आदि से स्वच्छ हो जाना है.

- व्रत के दिन स्नान आदि के बाद आपको व्रत रखने का संकल्प लेना है. 

- करवा चौथ का व्रत निर्जला व्रत रहता है. इस दिन जलपान नहीं किया जाता है. अतः आप इसका ध्यान रखें.

- सुबह के समय पूजा के दौरान इस मंत्र से व्रत की शुरुआत करें. 'मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये.'

- अब आपको करवा धरना रीत पूर्ण करनी होगी. इसके लिए घर के मंदिर की दीवार या सीमा पर गेरू की सहायता से फलक बनकर चावल को पीसना होगा. अब इस घोल की मदद से करवा को चित्रित करना होगा.

- सूरज ढलने के बाद शाम के समय आपको माता पार्वती की प्रतिमा की गोद में श्री गणेश को बैठाना होगा. बता दें कि इसके लिए आपको लकड़ी के आसन का चयन करना होगा. 

- अब माता पार्वती का आपको सुहाग सामग्री से श्रृंगार करना होगा.

- कोरे करवे में पानी भरने के साथ ही माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना आपको करनी होगी.

- व्रत की कथा अवश्य सुनें या पढ़ें.

- संध्या के समय चंद्र देव को अर्घ्य देकर ही अन्न और जल ग्रहण करें. 

- अंत में पूजा पाठ होने के बाद आपको पति, सास-ससुर घर के सभी बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त करना होगा. 

 

करवा चौथ : यह है करवाचौथ व्रत की पौराणिक कथा

करवा चौथ : करवा चौथ का व्रत क्यों रखा जाता है ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -