घाटी में फिर भड़की हिंसा, पुलिस ने भांजी लाठियां
घाटी में फिर भड़की हिंसा, पुलिस ने भांजी लाठियां
Share:

श्रीनगर : शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर घाटी में हिंसा की आग भड़क गई। बताया जाता है कि अलगाववादियों ने न केवल प्रदर्शन किया वहीं सुरक्षाबलों ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो बल पर पथराव कर दिया गया। इसके बाद स्थिति को संभालने के लिये पुलिस को लाठियां भांजना पड़ी।

हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अशांत जरूर है लेकिन नियंत्रण में है। आतंकी बुरहान वानी की मौत से ही घाटी में हिंसक प्रदर्शन होने का सिलसिला जारी हो गया था। कुछ दिनों पहले घाटी में जरूर शांति स्थापित हो गई थी, लेकिन शुक्रवार को जुमे की नमाज होने के बाद हिंसक प्रदर्शन का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है।

बताया गया है कि बड़गाम में प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली गई थी। बताया जाता है कि अलगाववादियों ने गुरूवार को ही प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया था। जानकारी के अनुसार नौहटा में प्रदर्शनकारियों ने देश विरोधी नारेबाजी की थी।

उपद्रवियों के निशाने पर घाटी के स्कूल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -