सुधरने का नाम नहीं ले रहे घाटी के हालात
सुधरने का नाम नहीं ले रहे घाटी के हालात
Share:

श्रीनगर :  कश्मीर के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। इसके चलते जहां सामान्य जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं स्कूल काॅलेज भी बंद पड़े हुये है और विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। गौरतलब है कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से ही घाटी के हालात बेकाबू है।

आतंकी बुरहान वानी को सेना ने मार गिराया था, लेकिन इसके बाद से ही घाटी में हिसंक प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया। इसके साथ ही अलगाववादियों ने हड़ताल करने का ऐलान कर रखा है। कुल मिलाकर 90 दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन हालात सुधर नहीं रहे है।

इधर पुलिस के अनुसार श्रीनगर समेत अन्य पांच थाना क्षेत्रों में बुधवार को भी कफ्र्यू जारी रहा। इन इलाकों में पांच दिन पहले कफ्र्यू लगाया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन क्षेत्रों में  कफ्र्यू लगा हुआ है, उसके अलावा पूरे शहर तथा आस-पास के इलाकों में धारा 144 लागू है। बताया गया है कि अलगाववादी नेताओं ने बुधवार को लोगों से अपने-अपने क्षेत्रों में रैली निकालने के लिये आह्वान किया है, इसके चलते ही पुलिस और सुरक्षा बल तैनात होकर स्थिति पर नजर रखे हुये है।

नवाज़ ने बुरहान वानी को बताया शहीद, कश्मीर पर की बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -