लखनऊ: गत वर्ष पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु की मांग की है। गैंगस्टर की पत्नी ऋचा दुबे ने मीडिया से बात करते हुए अपनी लाचारी के बारे में जानकारी दी है। ऋचा ने कहा कि दो समय की रोटी का प्रबंध करना बड़ा मुश्किल हो रहा है, बीते एक साल से उनका जीना हर ओर से दुश्वार हुआ है, उनसे सब कुछ छीना जा रहा है।
विकास की पत्नी ने कहा कि उनके पति की मौत को एक साल बीत गया है और अब तक उन्हें मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिला है। दरअसल, जब तक विकास का मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा, तब तक ऋचा को उसके बीमाओं का फायदा नहीं मिलेगा। ऋचा ने कहा कि, 'उसकी जमीन पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। स्थिति ऐसी है कि बच्चों के लिए खाने का प्रबंध करना भी मुश्किल है।' ऋचा ने आगे कहा 'मजबूरी में मैं अपने बच्चों के साथ ख़ुदकुशी करने की सोच रही थी। मेरे बच्चों की पढ़ाई रुकी हुई है।'
दुबे की पत्नी का कहना है कि मैं गहने बेचकर घर खर्च चला रही हूं। ऋचा ने ये भी कहा कि इस दौरान मेरे ब्राह्मण समाज ने मेरी सहायता की है। दुबे की पत्नी ने कहा कि, 'अगर बीमा मिल जाएगा तो बच्चों की पढ़ाई पूरी हो जाएगी।'
इंडोनेशिया में घरेलू यात्रा के लिए कोविड टीकाकरण कार्ड किया अनिवार्य
MP: बिना वैक्सीन लगाए ही भेज दिया 'वैक्सीनेशन डन' का SMS, युवक पंहुचा तो कहा- 'शनिवार को आना'
4 लाख के पार हुआ कोरोना से मौत का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 45 हजार से अधिक संक्रमित