'बहुत छोटी घटना, होती रहती है..', कॉलेज में छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने पर बोले कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर
'बहुत छोटी घटना, होती रहती है..', कॉलेज में छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने पर बोले कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर
Share:

बैंगलोर: कर्नाटक के उडुपी जिले स्थित एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के बाथरूम में हिंदू छात्राओं का  अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने तीन मुस्लिम छात्राओं के खिलाफ FIR दर्ज की है। वहीं, अब इस मामले की पड़ताल के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य खुशबू सुंदर आज यानी गुरुवार (27 जुलाई 2023) को उडुपी पहुँच रहीं हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले का पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर दो FIR दर्ज की है। एक मामला टॉयलेट में छात्रा के बनाए गए वीडियो को डिलीट करने को लेकर 3 छात्राओं और कॉलेज प्रशासन से संबंधित है। वहीं, दूसरा मामला यूट्यूब चैनलों पर हिडन कैमरे वाला वीडियो पोस्ट करने से संबंधित है। पुलिस ने इस मामले में शबनाज, अल्फिया और अलीमा को आरोपित बनाने के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन को भी नामजद किया गया है। उडुपी पहुँचने के बाद NCW मेंबर खुशबू सुंदर ने कहा है कि, “मैं राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य के रूप में यहाँ आई हूँ। मैं सबसे पहले पुलिस के साथ बातचीत करूँगी। मैं देखूँगी कि FIR में क्या लिखा गया है।'  खुशबु ने आगे कहा कि, 'क्या हुआ था… इस बात की जानकारी के लिए मैं इस घटना में शामिल लड़कियों से मुलाकात करुँगी। इसके साथ ही कॉलेज के अन्य स्टूडेंट्स से भी मिलूँगी। कॉलेज प्रशासन से मिलकर उनसे चर्चा करूँगी और उनका पक्ष जानने का प्रयास करूँगी कि उनका क्या कहना है।'

वहीं, कॉन्ग्रेस शासित कर्नाटक सरकार में गृहमंत्री डॉक्टर जी परमेश्वर ने कहा है कि उडुपी की घटना बहुत छोटी है और इसे सियासी रंग देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में ऐसी चीजें अक्सर होती रहती हैं। भाजपा को ऐसे छोटे-छोटे मुद्दों पर सियासत करने से बचना चाहिए।

कॉलेज के बाथरूम में साथी छात्राओं के प्राइवेट वीडियो बनाती थी शबनाज, अल्फिया और अलीमा, कई लड़कों को भेजे क्लिप्स, अब केस दर्ज

'प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से मेरा भाषण हटा दिया..', सीएम गहलोत के आरोप पर PMO ने दिया ये जवाब

गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए उठाया गया ये अहम कदम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -