'जो आपको भगाने आएगा उसे मेरी लाश के ऊपर से होकर गुजरना पड़ेगा', किसानों से बोले वरुण गांधी
'जो आपको भगाने आएगा उसे मेरी लाश के ऊपर से होकर गुजरना पड़ेगा', किसानों से बोले वरुण गांधी
Share:

पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से किसानों का समर्थन करते हुए बयान दिया है। वह एक बार फिर से किसानों के समर्थन में आगे आए है। जी दरअसल हाल ही में वरुण गांधी ने एक बयान में कहा है कि, 'किसानों को उनकी जमीन से बेदखल नहीं कर सकता। अगर कोई ऐसा करने का प्रयास करता है तो मैं बीच में खड़ा रहूंगा।' उनका किसानों से कहना है, 'जो आपको भगाने आएगा उसे मेरी लाश के ऊपर से होकर गुजरना पड़ेगा।'

यह सभी बातें सांसद वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के गांव टाटरगंज में कही। जी दरअसल, वरुण गांधी पीलीभीत के दौरे पर है और बीते शनिवार को वह नेपाल सीमावर्ती गांव सिघाड़ा उर्फ टाटरगंज पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने किसानों से मुलाकात की। इसी दौरान जब किसानों ने उन्हें बताया कि 'जिस जमीन पर वे 60-65 वर्षों से काबिज हैं, उसका मालिकाना हक न होने की वजह से अब उन्हें बेदखल करने की बात कही जा रही है।' तो किसानों की ये बातें सुनकर सांसद वरुण गांधी ने भरोसा दिलाया कि उन्हें कोई बेदखल नहीं कर सकेगा। वहीं उन्होंने बाढ़ पीड़ित राय सिखों के बीच कहा, 'राय सिख एक बहादुर कौम है। विपरीत परिस्थितियों में भी ये लोग कभी विचलित नहीं होते। ऐसे बहादुर लोगों को जमीन का मालिकाना हक और देश सेवा के लिए आर्मी में नौकरी का मौका मिलना चाहिए। जमीन छीनने की हो रही कोशिश के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह ऐसा क्रूर कार्य नहीं होने देंगे। उनके जीते जी कोई किसी को नहीं हटाएगा।'

आपको बता दें कि सांसद ने बाजारघाट-कम्बोजनगर सड़क को टाटरगंज तक बनाए जाने की क्षेत्रवासियों की मांग पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी के साथ उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम को बाढ़ से हुए कटान और नष्ट हुई फसलों का शीघ्र लेखा-जोखा तैयार कर शीघ्र मुआवजा दिलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, 'वह सोमवार को अपने स्तर से लखनऊ के अधिकारियों से भी बात करेंगे।'

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने अर्पित की श्रद्धांजलि

PNB महिला अधिकारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में 3 पुलिसकर्मियों को बताया जिम्मेदार

दिल का दौरा पड़ने के बाद संबंध बनाने चाहिए या नहीं? जानिए यहाँ सही जवाब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -