मायावती बोलीं- 'पराली जलाने की आड़ में किसानों पर हो रही ज्यादती'
मायावती बोलीं- 'पराली जलाने की आड़ में किसानों पर हो रही ज्यादती'
Share:

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने आज यानी शनिवार को उत्तर प्रदेश में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई करने पर निंदा जताई है। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से अपनी बात रखी है। वैसे आपको पता ही होगा कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि 'पराली जलाने की कार्रवाई में किसानों के साथ कोई दुर्व्यवहार अथवा उत्पीड़न न हो।'

 

ऐसे में आज यानी शनिवार को मायावती ने एक ट्वीट किया है और उस ट्वीट में वह लिखती हैं, ''उत्तर प्रदेश में फैले प्रदूषण को लेकर खासकर यहाँ पराली जलाने की आड़ में किसानों के साथ हो रही जुल्म-ज्यादती अति निन्दनीय। जबकि इस मामले में सरकार को कोई भी कार्रवाई करने से पहले, उन्हें जागरूक करने व जरूरी सहायता देने की भी जरूरत। बसपा की यही मांग।'' वैसे आपको पता ही होगा कि बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, 'पराली जलाने से प्रदूषण पर होने वाले दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में किसानों को निरन्तर जागरूक किया जाए।'

इसी के साथ उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया था कि, 'इस सम्बन्ध में किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करे।' वहीं जारी किये गए एक सरकारी बयान के अनुसार उन्होंने कहा था कि, 'यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पराली जलाने की कार्रवाई पर किसानों के साथ कोई दुर्व्यवहार अथवा उत्पीड़न न हो।' वहीं मायावती से पहले किसानों की कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'पर्यावरण प्रदूषण के बहाने पराली जलाने के नाम पर किसानों को जेलों में डालने वाले महानुभाव बताएं कि राजनीतिक प्रदूषण फैलानेवालों को जेल कब होगी। किसान अब भाजपा का खेत खोद देंगे'।

बिहार चुनाव: नीतीश कुमार के अंतिम चुनाव वाले बयान पर संजय राउत ने साधा निशाना

यशवर्धन कुमार सिन्हा बने नए मुख्य सूचना आयुक्त

ACABQ पर संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति के लिए चुने गए भारतीय राजनयिक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -