छह जुलाई से शुरू हो सकती है परीक्षाएं, दो घंटे का होगा पेपर
छह जुलाई से शुरू हो सकती है परीक्षाएं, दो घंटे का होगा पेपर
Share:

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं छह जुलाई से 31 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ केवल दो-दो घंटे का पेपर कराया जाएगा।शासन से निर्देश जारी होने के बाद उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने छह जुलाई से 31 जुलाई के बीच परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि परीक्षाएं सुबह और शाम दो पालियों में आयोजित होंगी। 

उन्होंने बताया कि यूजीसी से मिली गाइडलाइन के अनुसार प्रश्नपत्र केवल दो घंटे का होगा, जिससे कि लंबे समय तक छात्र परीक्षा केन्द्र में न रहें।साथ ही उन्होंने कहा कि दो घंटे के प्रश्न पत्र में कुछ बदलाव भी किए गए हैं, जिसके अनुसार छात्र खण्ड-ए में तीन प्रश्नों के स्थान पर केवल दो प्रश्न करेगा, प्रत्येक प्रश्न के लिए आधे-आधे घंटे का समय निर्धारित होगा। और खण्ड-बी में पांच प्रश्नों के स्थान पर चार प्रश्न करने होंगे, जिनके लिए 15-15 मिनट का समय निर्धारित होगा।

परीक्षा केन्द्र में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा कराई जाएगी, परीक्षार्थी को अपने आप को सैनिटाइज करना होगा। असाइनमेंट छात्र अध्ययन केन्द्रों में जाकर 15 जून तक या फिर अध्ययन केन्द्रों के ई-मेल आईडी पर जमा कर सकते हैं। अगले सत्र से छात्रों की असाइनमेंट के स्थान पर 20 अंकों की बहुविकल्पीय परीक्षा कराई जाएगी, जिसे विद्यार्थी घर बैठे कर सकेंगे।

JioMart के लॉन्च के बाद ग्राहकों को मिल सकता है बंपर डिस्काउंट

क्या आपके 'जन धन' खाते में नहीं आ रहे पैसे ? बंद अकाउंट को ऐसे करें एक्टिवेट

SBI : इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके आसानी से जान सकते है अकाउंट बैलेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -