वैक्सीन पर बोले सुन्नी समाज के धर्मगुरु- 'जब तक फतवा जारी नहीं होगा, नहीं लगवाएंगे'
वैक्सीन पर बोले सुन्नी समाज के धर्मगुरु- 'जब तक फतवा जारी नहीं होगा, नहीं लगवाएंगे'
Share:

उज्जैन: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। काफी समय तक हुई तैयारियों के बीच 16 जनवरी से वैक्सीन लगना शुरू हो चुकी है। अब इसी बीच जिले में एक मुस्लिम धर्मगुरु ने चौंकाने वाला बयान जारी किया है। जी दरअसल सुन्नी समाज के धर्मगुरु नायब काजी ने हाल ही में अपने बयान में कहा है कि, 'जब तक फतवा जारी नहीं होता, तब तक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।' केवल यही नहीं बल्कि उनका कहना यह भी है कि, 'वह सुन्नी उलेमाई कलाम और उनकी डॉक्टरों की टीम के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।'

बीते कल यानी रविवार को नायब काजी मोहम्मद अली ने अपने एक बयान में कहा कि, 'वैक्सीन सभी के लिए है, लेकिन जब तक फतवा जारी नहीं होगा, तब तक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। जब भी फतवा जारी होगा, मस्जिदों से ऐलान करवाकर वैक्सीन लगवाई जाएगी। वैक्सीन को लेकर सभी की एक ही राय नजर आ रही है। यह इस्लाम का मामला है, इसलिए फतवे का इंतजार है।'

इसके अलावा नायब काजी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि, 'इस मुद्दे पर मीटिंग की गई है। मेडिकल लाइन के हमारे मुस्लिम डॉक्टर मशवरा कर रहे हैं। उम्मीद यही की जा रही है कि उनकी ओर से सकारात्मकता का फतवा आएगा। जब कोई भी बीमारी का हल न हो तो ऐसी हालत में शरीयत में गुंजाइश होती है।' आप सभी जानते ही होंगे वैक्सीनेशन के 24 घंटे होने से पहले तीन स्टाफ नर्सों रानी, महिमा और सुमन बहरिया को तबीयत खराब होने की खबर आई। इस खबर के आते ही सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब डॉक्टरों ने नर्सों को घर पर आराम करने के लिए कहा है।

कांग्रेस विधायक में दी SDM को धमकी, कहा- 'महिला नहीं होती तो कॉलर पकड़ कर...'

AASU ने ज्योति प्रसाद अग्रवाल के नाम पर केंद्र को राष्ट्रीय पुरस्कार देने का किया आग्रह

नेहा ने दी रोहनप्रीत सिंह को धमकी, कहा- 'कर तू कॉल फिर बताती हूं'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -