इन टीवी स्टार्स को मिला भगवान का दर्जा
इन टीवी स्टार्स को मिला भगवान का दर्जा
Share:

स्टार्स और फैंस के बीच हमेशा गहरा रिश्ता देखने को मिला है. इसके साथ ही कई बार किसी स्टार के लिए फैंस की चाहत दीवानगी में बदल जाती है. इसके साथ ही इंडियन टेलीविजन के कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें लोग भगवान समझकर पूजते हैं. इसके साथ ही साउथ इंडियन सिनेमा में तो ये आम बात है. इसके साथ ही बात करते हैं टीवी इंडस्ट्री के उन सितारों की, जिन्हें भगवान का दर्जा हासिल हुआ. वहीं फैंस इन एक्टर्स को देख उनके पैर छूते थे और उनकी पूजा करते थे. वहीं इस फेहरिस्त में रामायण के राम अरुण गोविल का नाम सबसे ऊपर आता है. वहीं रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल ने राम के रोल को जीवंत कर दिया. वहीं इस रोल में वे इस कदर जमे कि लोग उन्हें सच में भगवान मान बैठे. आज 33 सालों बाद भी अरुण गोविल को लोग पूजते हैं. 

इसके साथ ही कई मंदिरों में उनकी राम के गेटअप वाली तस्वीर आज भी लगी हुई है.इसके साथ ही अरुण गोविल की तरह दीपिका चिखलिया को भी लोग पूजते हैं. दीपिका ने रामायण में सीता का रोल किया था. वहीं सीता के रोल में दीपिका की सादगी और सौम्यता लोगों को काफी पसंद आई. आज भी उन्हें सीता के रुप में पूजा जाता है. दीपिका ने कई बार बताया है कि उनसे मिलते ही लोग बस सीता मां कहकर बुलाते थे. वहीं सुनील लहरी ने रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले किया था. सुनील लहरी ने रामायण में जिस तरह अपने भाई राम का हर मुश्लिक घड़ी में साथ दिया दर्शकों के दिलों में उसने अलग छाप छोड़ी. इसके साथ ही अरुण-दीपिका की तरह लोग सुनील लहरी को भी पूजते हैं.बी आर चोपड़ा की महाभारत में नीतीश भारद्वाज ने कृष्ण का रोल निभाया था. वहीं उस दौर में नीतीश की एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ बेताब रहती थी. वहीं चेहरे पर हल्की मु्स्कान लिए नीतीश कृष्ण के रोल में खूब जमे. इसके साथ ही आलम ये था कि लोग उन्हें सच में कृष्ण भगवान मानने लगे थे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की दिग्गज एक्टर दारा सिंह ने रामायण में हनुमान का रोल प्ले किया था. इस रोल की वजह से दारा सिंह घर-घर में खूब लोकप्रिय हुए. इतना ही नहीं हनुमान के रूप में दारा सिंह को लोग पूजने भी लगे थे. लोग दारा सिंह की काफी इज्जत करते थे.एक्टर मोहित रैना ने टीवी शो देवो के देव: महादेव में भगवान शिव का रोल प्ले किया था. इस रोल ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई. मोहित की लोकप्रियता का आलम ये था कि लोग उन्हें असल में भगवान शिव मानकर पूजते थे.स्वपनिल जोशी ने उत्तर रामायण में कुश का रोल प्ले किया था. इसके बाद वे श्री कृष्णा में बाल कृष्ण के रोल में दिखे थे. नन्हे और नटखट कृष्ण के रोल को स्वपनिल ने जीवंत कर दिया था. उन्होंने एक बार बताया था कि कैसे कॉलेज में उनके एक फैन ने उनके पैर छुए. स्वपनिल को देख वो शख्स रोने लगा था. ये भी खुलासा किया कि स्वपनिल की वजह से वो स्मोकिंग छोड़ पाया.

रिलीज हुआ हिना खान की शॉर्ट फिल्म स्मार्टफोन का ट्रेलर

टीवी शो में क्यों होता है सास बहू का ड्रामा, एकता ने बताई सच्चाई

अरहान की फैन ने देवोलीना को दी यह धमकी, एक्ट्रेस ने पुलिस में कर दी शिकायत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -