त्रिपुरा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्टी अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
त्रिपुरा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्टी अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
Share:

अगरतलाः त्रिपुरा में पहले से ही कमजोर दिख रही कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। त्रिपुरा कांग्रेस के चीफ और कद्दावर नेता प्रद्योत देब बर्मन ने अपने रद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ हीा उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में बड़े पदों पर भ्रष्ट लोगों को शामिल कराया जा रहा है। बर्मन ने प्रद्योत ने अपने इस्तीफे का जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, 'बहुत दिनों बाद मैं सुबह उठकर राहत महसूस कर रहा हूं। मेरी आज दिन की शुरुआत बगैर किसी अपराधी और झूठे को सुनकर हुई। मुझे अब इस बात की चिंता नहीं है कि कौन सा मेरा साथी पीठ में छुरा घोपेगा।

अब मुझे उच्च पदों पर बैठे भ्रष्ट लोगों को झेलने की जरूरत नहीं है। इस्तीफा देने के बाद कहा 'आज सुबह से मैं सुकून महसूस कर रहा है क्योंकि आज मुझे झूठों और अपराधियों से बात नहीं करना पड़ी। मैं अब अपने प्रदेश की सेवा बेहतर तरीके से कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि आज मुझे मुझे एहसास हुआ कि मेरे स्वास्थ्य और मेरे जीवन को कैसे प्रभावित किया जा रहा है। मैं अपने समाज में गलत तत्वों को हावी नहीं होने दे सकता। अब मुझे उच्च पदों पर बैठे भ्रष्ट लोगों को झेलने की जरूरत नहीं है।मैं अब अपने राज्य के बेहतरी के लिए ईमानदारी से योगदान दूंगा। बता दें कि कांग्रेस राज्य मे लंबे समय से सत्ता से बाहर है। बीजेपी ने गत विधानसभा चुनाव में दशकों की जमीं सीपीएम सरकार को हटाकर सत्ता संभाली थी। 

डोनाल्ड ट्रम्प ने कई बार लिए इमरान खान के मज़े, कहा- काफी फ्रेंडली हैं आपके पड़ोसी

प्याज़ के जमाखोरों को रामविलास पासवान की सख्त चेतावनी, कहा- अगर जरुरत पड़ी तो...

शाहजहांपुर दुष्कर्म: चिन्मयानन्द पर आरोप लगाने वाली छात्रा हिरासत में, हो सकते हैं अहम् खुलासे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -